National News Update, Delhi : AIMIM प्रमुख और MP असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला की खबर है। उनके दिल्ली आवास पर बदमाशों के झुंड ने पथराव कर दिया। खुद असदुद्दीन ओवैसी ने इसका वीडियो जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ‘मेरे दिल्ली आवास पर एक बार फिर हमला हुआ है। साल 2014 के बाद घर पर हमले की यह चौथी घटना है। उन्होंने बताया कि ‘इससे पहले कल रात, मैं जयपुर से लौटा और मेरे सर्वेंट ने बताया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे घर की खिड़कियां टूट गईं। उन्होंने दिल्ली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
एडिशनल डीसीपी ने आवास का किया दौरा
ओवैसी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया। पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ओवैसी के अनुसार उन्होंने रात में लौटने के बाद पाया कि उनके आवास पर पत्थर फेंके गए हैं। ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ओवैसी ने कहा, ‘मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा तो मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर पत्थर पड़े हुए पाए। मेरे नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके।