Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

POLITICAL STRENGTH : मेंबर्स की दृष्टि से BJP ने राज्यसभा में बनाया रिकॉर्ड, 1990 के बाद पहली बार…

POLITICAL STRENGTH : मेंबर्स की दृष्टि से BJP ने राज्यसभा में बनाया रिकॉर्ड, 1990 के बाद पहली बार…

Share this:

BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कुछ वर्षों में न केवल लोकसभा में अपनी मजबूती का लगातार प्रदर्शन किया है, बल्कि वह राज्यसभा में भी लगातार बढ़ी है और उसने 1990 के बाद पहली बार एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। पार्टी के सदस्यों की संख्या राज्यसभा में 100 के पार चली गई है। हालांकि अभी भी बहुमत नहीं है। बहुमत के लिए किसी पार्टी को राज्यसभा में 123 सदस्यों की जरूरत होती है। असम, त्रिपुरा और नागालैंड की चारों राज्यसभा सीटें जीतने के बाद राज्यसभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है।

2014 में बीजेपी के पास थे 55 सदस्य

राज्यसभा की वेबसाइट पर सीटों की नयी संख्या अभी भले ही अधिसूचित नहीं हुई है, लेकिन ताजा चुनाव के बाद बीजेपी के उच्च सदन (BJP Rajya Sabha) में कुल सांसदों की संख्या 100 के पार है। उसके पास पहले ही 97 सीटें थीं। गौरतलब है कि बीजेपी की सीटें वर्ष 2014 में 55 थीं यानी पिछले सात साल में इसमें करीब 100 फीसदी इजाफा हुआ है। बीजेपी ने दो सीटें असम के राज्यसभा चुनाव से जीती हैं, जहां उसने एक सीट कांग्रेस से झटक ली। बीजेपी ने कांग्रेस औऱ एआईयूडीएफ के कुछ विधायकों के समर्थन से दूसरी सीट पर भी जीत पक्की की।

1988 में कांग्रेस के पास थे 108 सदस्य

इससे पहले 1988 में कांग्रेस के पास सर्वाधिक 108 सदस्य थे, लेकिन तब से उसकी ताकत लगातार कम हुई है। कांग्रेस केंद्र में सरकार के साथ कई राज्यों में सत्ता गंवा चुकी है। हालांकि बीजेपी की सीटें आने वाले समय में कुछ कम हो सकती है, क्योंकि 52 सीटों पर चुनाव होना है, क्योंकि आने वाले वक्त में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में चुनाव होना है, जहां विपक्ष शासित सरकारें हैं।

लगातार बढ़ रही बीजेपी

अगर राज्यसभा की 13 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने जहां पंजाब में एक सीट गंवाई, लेकिन उसे पूर्वोत्तर के तीन राज्यों से 1-1 सीट के साथ हिमाचल प्रदेश की सभी सीटें उसकी झोली में आईं। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सभी पांच सीटें जीती हैं। हालांकि बीजेपी अभी भी राज्यसभा में अपने बलबूते बहुमत से काफी दूर है। बीजेपी को वर्ष 2014 के बाद 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा में प्रचंड बहुमत मिला था। पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने ज्यादातर राज्यों में अपनी सत्ता बरकरार रखी है या स्थिति में सुधार किया है। सियासी नजरिए से आज के समय में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Share this: