National News Update, New Delhi, Manish Sisodia, Letter To Nation : साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। इस बीच सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष की पार्टियों में राजनीति को अपने अपने तरीके से अलग-अलग मुद्दों की ओर मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सत्ता पक्ष की ओर से पूरा RSS, बीजेपी के सभी नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह नैरेटिव व्यापक तौर पर फैला रहे हैं कि पूरा विपक्ष भ्रष्ट है और वे ही सिर्फ दूध के धुले हैं, इसलिए उन्हें सत्ता में बनाए रखिए। उधर, विपक्ष अडानी और मोदी के रिश्ते के माध्यम से मोदी को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा संरक्षक घोषित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने तो पीएम मोदी के पढ़े-लिखे होने और डिग्री मामले को जोर-शोर से उछालना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में शराब नीति केस में आरोपी डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को तिहाड़ से देश के नाम चिट्ठी लिखी है।
मोदी की शिक्षा पर सवाल
सिसोदिया ने चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि मोदी गर्व से कहते हैं कि गांव के स्कूल तक ही उनकी शिक्षा हुई है। लोग कंपनी में मैनेजर रखने के लिए पढ़ा-लिखा आदमी ढूंढते हैं। क्या देश के सबसे बड़े मैनेजर को पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए। मनीष सिसोदिया शराब नीति केस में CBI और ED के केस में आरोपी हैं। वे अभी तिहाड़ में बंद हैं। वे राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील कर चुके हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर 12 अप्रैल को सुनवाई होगी। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा चुकी है। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।