National News Update, Delhi, Deputy Chief Minister Manish Sisodia Arrested : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) देश की राजधानी दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया को रविवार को Arrest कर लिया है। इससे पहले सीबीआई ने करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की।
दिन में करीब 11 बजे सिसोदिया पहुंचे थे सीबीआई मुख्यालय
मनीष सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे। इससे पहले मनीष सिसोदिया सीबीआई के दफ्तर पहुंचने से पहले रैली के रूप में अपने निवास से निकले और पहले राजघाट गए। इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य नेता जैसे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज भी साथ थे। यहां बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद वे सीबीआई दफ्तर पहुंचे। उन्होंने पहले ही आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली के विकास को रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है।
AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया। दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरानअप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सीबीआई के मुख्यालय को जोड़ने वाली विभिन्न सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए।
19 फरवरी को कहा गया था सीबीआई के सामने पेश होने के लिए
बता दें कि मनीष सिसोदिया को इससे पहले 19 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए और एक सप्ताह का समय मांगा। सिसोदिया ने बताया कि वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप दे रहे हैं। सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें दूसरा समन भेजा। इस बार उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में आने को कहा गया था।