National News Update, New Delhi, INDIA Coalition Coordination Committee Of 14 Members Announced, Jharkhand CM Hemant Soren Is Member : शुक्रवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुई 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई। मीटिंग के दूसरे दिन 1 सितंबर को गठबंधन ने 14 मेंबर की कोऑर्डिनेशन कमेटी आपसी सहमति से बनाई है। इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सदस्य बनाया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में 13 सदस्यों की बात बताई गई। बाद में कहा गया कि कमेटी में CPI(M) के मेंबर का नाम भी जोड़ा जाएगा। इसके बाद इस कमेटी में 14 मेंबर हो जाएंगे। अगली मीटिंग (चौथी) दिल्ली में होगी। विपक्ष की मीटिंग खत्म होने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें लालू प्रसाद यादव ने कहा- हमने संकल्प लिया है कि मोदी जी को हराकर ही दम लेंगे।
14 सदस्यीय कमेटी : 1 CM, एक डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री
विपक्ष की कमेटी में 1 CM, 1 डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है। इसके अलावा लेफ्ट से दो नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी में झारखंड के CM हेमंत सोरेन (JMM), बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव (RJD)। जम्मू-कश्मीर से दो पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला (NC) और महबूबा मुफ्ती (PDP) हैं। कमेटी में झारखंड के CM हेमंत सोरेन (JMM), बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव (RJD)। जम्मू-कश्मीर से दो पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला (NC) और महबूबा मुफ्ती (PDP) हैं। पांच राज्यसभा सांसद हैं- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना UBT), शरद पवार (NCP), राघव चड्ढा (AAP) और जावेद अली खान (SP)। लोकसभा के दो सांसद- ललन सिंह (JDU), अभिषेक बनर्जी (TMC)। डी राजा (CPI) और एक सदस्य CPI (M) से शामिल किया गया है। CPI (M) के सदस्य के नाम की घोषणा नहीं की गई है।