Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Politics: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, AIADMK ने छोड़ा एनडीए का साथ

Politics: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, AIADMK ने छोड़ा एनडीए का साथ

Share this:

Chennai news, Tamilnadu news, Tamilnadu politics, BJP and Aiadmk : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने एनडीए से नाता तोड़कर अलग रास्ता अख्तियार कर लिया है। ऐसी परिस्थितियों में अब लोकसभा चुनाव में भाजपा को तमिलनाडु में अकेले ही मैदान में जाना होगा। गठबंधन से अलग होने की घोषणा Aiadmk ने पार्टी मीटिंग के बाद की। एआईएडीएमके ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है की गठबंधन टूटने का कारण भाजपा ही है। भाजपा के नेता पिछले कुछ समय से लगातार हमारे विरोध में बयान जारी कर रहे थे। इससे राज्य में लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा था। इसी के मत दे नजर यह फैसला करना पड़ा। 

BJP प्रदेश अध्यक्ष को ठहराया जिम्मेदार

AIADMK के डिप्टी कोऑर्डिनेटर केपी मुनुस्वामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी की बैठक में इस बाबत सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का राज्य नेतृत्व लगातार हमारे नेताओं पर अनावश्यक टिप्पणी कर रहा था। उन्होंने इस मामले में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई के विवादित भाषणों को सबसे ज्यादा जिम्मेदार बताया था।

क्यों आई तमिलनाडु में ऐसी नौबत

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार के मंत्री पीके सेकर बाबू के खिलाफ तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष   अन्नामलाई ने 1950 की एक घटना का वर्णन किया था। उन्होंने कहा था कि उस समय अन्नादुरई ने हिंदू धर्म की आलोचना की थी, जबकि स्वतंत्रता सेनानी पसुमपोन मुथुरामलिंगम थेवर ने इसका कड़ा विरोध किया था। इस बयान के बाद से दोनों दलों में खटास उत्पन्न हो गई। इसी कारण एआईएडीएमके ने इंडिया से अलग होने का फैसला कर लिया।

Share this: