Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

POLITICS : राज्यसभा चुनाव में नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी ने 4 सीटों पर लहराया परचम, पहली बार कांग्रेस शून्य पर आउट

POLITICS : राज्यसभा चुनाव में नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी ने 4 सीटों पर लहराया परचम, पहली बार कांग्रेस शून्य पर आउट

Share this:

देश के 5 राज्यों में कुछ दिन पहले ही आए विधानसभा के चुनाव परिणामों में बीजेपी को चार राज्यों में बंपर बहुमत मिल गई और अब नॉर्थ ईस्ट में 31 मार्च को सभी 4 सीटों पर पार्टी ने परचम लहराया है। कांग्रेस शून्य पर आउट हो गई है। जनता पार्टी (BJP) और उसके एक सहयोगी ने पूर्वोत्तर के राज्यों में राज्यसभा की सभी चार सीटें जीत ली। कांग्रेस को संसदीय इतिहास में पहली बार उच्च सदन में इस क्षेत्र से कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। बीजेपी ने त्रिपुरा सीट अपनी संख्या के बल पर जीती और नागालैंड सीट निर्विरोध जीती। असम में क्रॉस-वोटिंग और अमान्य विपक्षी वोटों ने भगवा पार्टी और उसके सहयोगी यूपीपीएल को उन दोनों सीटों पर जीत हासिल करने में मदद की, जिन पर चुनाव हुए थे।

बीजेपी को कांग्रेस के साथ वोट मिले

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, “हमारी रणनीति विधायकों की अंतरात्मा पर भरोसा करने की थी। हमें कांग्रेस विधायकों से सात वोट मिले हैं।” आपको बता दें कि 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगियों के पास राज्यसभा की दोनों सीटें जीतने के लिए आवश्यक मतों में चार वोट की कमी थी। विपक्ष के पास एक सीट आराम से जा सकती थी।

Share this: