Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Politics : छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र, OBC को अलग कोड देकर जनगणना…

Politics : छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र, OBC को अलग कोड देकर जनगणना…

Share this:

National News Update, Chattisgarh, Raipur, CM Baghel Wrote Letter To PM Modi About OBC Census : देश की राजनीति में वोटों की दृष्टि से ओबीसी को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से। उसे बीच यह महत्वपूर्ण खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए अलग से कोड निर्धारित करते हुए राष्ट्रीय जनगणना करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एनएमडीसी का मुख्यालय हैदराबाद से जगदलपुर स्थानांतरित करने का भी आग्रह किया है। बघेल ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्गों के आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय पर और विलंब न करते हुए आवश्यक पहल कर शीघ्र-अतिशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का कष्ट करें।

27 प्रतिशत आरक्षण का जिक्र

भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा, मेरे द्वारा अप्रैल 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य पिछड़ा वर्गों के व्यक्तियों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिए जाने और इस विषय को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने का आपसे अनुरोध किया गया था। बघेल ने लिखा कि आप सहमत होंगे कि सदियों से सामाजिक-राजनीतिक अधिकारों से वंचित बड़ी आबादी को संविधान प्रदत्त समानता और सामाजिक न्याय की भावना के अनुरूप आरक्षण का लाभ दिया जाना आवश्यक है।

विधायक अभी तक राजभवन में…

बघेल ने पत्र में आगे लिखा कि राज्य विधानसभा द्वारा दिसंबर 2022 में सर्वसम्मति से पारित विधेयक में राज्य में अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा ईडब्ल्यूएस के लोगों के लिए क्रमशः 32, 13, 27 एवं 4 प्रतिशत आरक्षण लागू करने संबंधी विधेयक पारित किया गया था। दुर्भाग्य से विधेयक अभी तक राजभवन में अनुमोदन हेतु लंबित है।

Share this: