Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Politics : आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को CID ने किया अरेस्ट…

Politics : आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को CID ने किया अरेस्ट…

Share this:

Andhra Pradesh News Update, Amravati, Ex. CM Chandrababu Naidu : राजनीतिक दृष्टि से आंध्र प्रदेश से अत्यंत महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार के एक मामले में आपराधिक जांच विभाग (CID) ने यह कार्रवाई की है। Chandrababu Naidu के साथ ही उनके बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है। तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ तिरुपति के अन्नपूर्णा सरुकुलु केंद्र में विरोध प्रदर्शन किया।

साल 2021 में दर्ज हुई थी FIR

कथित भ्रष्टाचार के इस मामले में साल 2021 में एफआईआर दर्ज की गई थी। शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री मेरुगा नागार्जुन ने जनता का पैसा लूटने के आरोप में चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की मांग की थी।

ताडेपल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ‘कैश फॉर वोट मामले में भागने से पहले चंद्रबाबू ने हैदराबाद में लेक व्यू गेस्ट हाउस की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय पर 10 करोड़ रुपये और खर्च किए। चार्टर्ड उड़ानों के लिए 100 करोड़ रुपये और धर्म पोराटा दीक्षा पर 80 करोड़ रुपये खर्च किए।”

Share this: