Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Politics : इस दिवंगत नेता की बेटी को गुजरात में बड़ा चेहरा बना सकती है कांग्रेस, पिता की विरासत…

Politics : इस दिवंगत नेता की बेटी को गुजरात में बड़ा चेहरा बना सकती है कांग्रेस, पिता की विरासत…

Share this:

National News Update, Gujarat, Ahmedabad, Congress, Big Fece In Gujarat, Ahmed Patel Daughter : पिछले 9 वर्षों से भारत की राजनीति में वंशवाद और परिवारवाद का मुद्दा ऐसे उछलता है जैसे इसका आरोप लगाने वाले बिल्कुल इस तरह के मोह से मुक्त हों। हकीकत यह है कि इस समस्या और इस स्वार्थ से कोई भी राजनीतिक दल मुक्त नहीं है। हो सकता है भाजपा में यह तथाकथित ‘राष्ट्रवाद’ की चासनी में पगा हुआ हो, मगर है तो वहां भी। यह तो सामान्य लोग भी आंखों से देख और समझ सकते हैं।  वैसे एक बात का वर्तमान संदर्भ कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। पता चल रहा है कि कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव रहे अहमद पटेल की विरासत संभालने के लिए पुत्री मुमताज पटेल राजनीति में सक्रिय होकर भरुच से लोकसभा चुनाव लडने की तैयारी में है। इसके लिए वह ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्‍तर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं। गुरुवार को भरुच में प्रदेश कांग्रेस के जनमंच कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मुमताज ने पार्टी के नेताओं के साथ लोगों की समस्‍याएं सुनीं। कांग्रेस उन्हें गुजरात में बड़ा चेहरा बना सकती है। 

27 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने थे  अहमद पटेल

गुजरात का भरुच कांग्रेस के दिग्‍गज नेता रहे अहमद पटेल का ग्रह जिला है। नवंबर 2020 में कोरोना के चलते पटेल का निधन हो गया था। 27 वर्ष की उम्र में अहमद पटेल पहली बार 1977 में भरुच से लोकसभा चुनाव जीतकर देश के सबसे युवा सांसद बने थे। अहमद पटेल के पुत्र फैजल व पुत्री मुमताज भरुच में ही रहते हैं, पुत्र का राजनीतिक में रुझान कम है लेकिन मुमताज ने पिछले कुछ माह से भरुच में संपर्क शुरू कर दिया है।

हर स्तर पर कांग्रेसियों से मुलाकात कर रहीं मुमताज 

मुमताज भरुच में अपने पिता के कई पारिवारिक व राजनीतिक मित्रों से मिल रही हैं, भरुच जिला कांग्रेस, तहसील, नगर पालिका व ग्राम पंचायत स्‍तर के कांग्रेस नेताओं व जनप्रतिनिधियों से भी वे मिल रही हैं। दिल्‍ली कांग्रेस कार्यालय में भी वे एक दो बार पिता के राजनीतिक मित्रों से मिल चुकी हैं। कल ही भरुच में गुजरात कांग्रेस का जनमंच कार्यक्रम रखा गया था इसमें प्रदेश के नेताओं के साथ मुमताज को भी इसमें आमंत्रित किया गया।

Share this: