Politics (सियासत) में आज के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस की पॉलिटिक्स के सामने सभी दल फेल साबित हो रहे हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद महंगाई का हंटर लगभग अब रोज आम जनता पर चल रहा है। इस बीच 26 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फ्री राशन योजना को अगले 6 माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया जाता है। महंगाई की आफत और सरकार की राहत में गजब का कंट्राडिक्शन है। अपनी सिकुड़ती सियासी ताकत और कई मुद्दों पर असमंजस के बीच कांग्रेस ने साहस करके 31 मार्च से 7 अप्रैल तक पूरे देश में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मोदी जी को कांग्रेस मुक्त भारत प्रिय है और इसकी काट में अब कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत की ओर बढ़ रही है, यह गौर करने वाली बात है।
थाली बजाओ, महंगाई भगाओ
26 मार्च को कांग्रेस के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि कांग्रेस महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगी। इस आंदोलन के लिए ‘थाली बजाओ, महंगाई भगाओ’ नारा दिया गया है। कई घंटे तक चली इस बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तरप्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी, महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, अविनाश पांडेय, पीएल पूनिया, हरीश चौधरी, अजय माकन, शक्ति सिंह गोहिल, तारिक अनवर, अजॉय कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
2 से 4 अप्रैल को ब्लॉक और जिला स्तर पर किया जाएगा प्रदर्शन
बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस महासचिव एवं राज्य के प्रभारियों की बैठक में सदस्यता अभियान एवं जनता के मुद्दों पर आंदोलन की चर्चा में अपने विचार रखे। बैठक में निर्णय लिया गया कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन होगा। 2-4 अप्रैल को ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा। 7 अप्रैल को राजधानी में प्रदर्शन होगा।