Marxist Communist Party यानी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के भारतीय राजनीतिक इतिहास में पहली बार पार्टी के नए पोलित ब्यूरो में दलित नेता की एंट्री हुई है। पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र डोम को पोलि तब्यूरो में रखा गया है। बता दें कि 10 अप्रैल को ही सीताराम येचुरी को तीसरी बार पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुना गया था। पार्टी के सम्मेलन में पोलित ब्यूरो के 17 सदस्यों और केंद्रीय समिति के 85 सदस्यों का भी चुनाव किया गया, जो अगले तीन साल तक कार्य करेंगे। राम चंद्र डोम को पदोन्नति देकर केंद्रीय समिति के सदस्य से पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही वह 6 दशकों का इंतजार खत्म करते हुए वह पोलित ब्यूरो में पहले दलित प्रतिनिधि बन गए हैं।
पोलित ब्यूरो में दो नए चेहरे
माकपा के पोलित ब्यूरो में दो नए चेहरों को जगह मिली है, जिनमें केरल से वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक ए विजयराघवन और ऑल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवले शामिल हैं। माकपा के गठन के बाद से डोम पोलित ब्यूरो में पहली बार दलित प्रतिनिधि बने, लेकिन पेशे से 63 साल के डॉक्टर ने कहा कि उनका चयन वाम दल में नेताओं के चुनाव की स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा है।