Nothing is impossible in politics. सियासत में कुछ भी असंभव नहीं है मोदी युग में तो यह और भी ज्यादा सच है। मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस के लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी से पंजाब के हालात को लेकर विस्तार से चर्चा की। बता दें कि बिट्टू ने पीएम मोदी से मुलाकात की दो तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं।
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पौत्र
गौरतलब है कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व चीफ मिनिस्टर बेअंत सिंह के पौत्र हैं। उनकी पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस का एक और नेता भाजपा में शामिल होने जा रहा है। ट्विटर यूजर प्रमोद कुमार(@pk_jhawar) ने लिखा, “कांग्रेस का एक विकेट और गिरा समझो।” एक यूजर ने लिखा, लगता है ये भी जल्दी भगवाधारी होने वाला है। रोहित राहुल(@ROHITRAHULKR) ने लिखा, “चलो भाजपा को कोई तो सिख फेस मिला पांच साल बाद के लिए।” कांग्रेसी सांसद की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर केशव सिंह ने लिखा, “मोदी जी ज्यादा खुश हैं, कुछ तो स्पेशल बात है।”
सियासत में अटकलें स्वाभाविक
दरअसल रवनीत सिंह बिट्टू लगातार पंजाब के कई अहम मुद्दों को लोकसभा में उठाते रहे हैं। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ा है, उससे पीएम मोदी और बिट्टू की मुलाकात को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सियासत में यह स्वाभाविक भी है।