Maharashtra News Update, Mumbai, Break In NCP, Sharad Pawar Said it Dacoity : नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को अजित पवार और 9 एनसीपी नेताओं के महाराष्ट्र की शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल होने पर कहा कि यह ‘गुगली’ नहीं, डकैती है। यह कोई छोटी बात नहीं है। मैं ये कभी नहीं कहूंगा कि मेरा घर बंट गया है, ये मसला मेरे घर का नहीं है, ये लोगों का मसला है। मुझे उन लोगों के भविष्य की चिंता है, जो चले गए। जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से पूछा गया कि पार्टी का विश्वसनीय चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने अपना हाथ उठाया और कहा “शरद पवार”।
सभी आरोप मुक्त हो गए
साथ ही शरद पवार ने कहा कि मैं इसका श्रेय पीएम मोदी को देना चाहता हूं। पवार ने कहा कि दो दिन पहले पीएम ने अपने बयान में दो बातें कही थीं कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने सिंचाई की शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया था। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है। उनके एनडीए सरकार में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं।’ मैं उनका आभारी हूं। आज ये साबित हो गया कि पीएम मोदी ने जो आरोप लगाए थे वो गलत थे।