Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

POLITICS : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से किया रिजाइन, कारण…

POLITICS : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से किया रिजाइन, कारण…

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में यह कयास लगाया जा रहा था कि अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र की सदस्यता से इस्तीफा देकर वहां से स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनाव लड़वा सकते हैं, लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत सामने आई। 22 मार्च को आजमगढ़ से सांसद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब वह करहल से विधायक रहेंगे। बता दें कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। अखिलेश यादव के साथ ही आजम खां ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, वह रामपुर सदर सीट से विधायक रहेंगे।

मुलायम सिंह यादव की सलाह पर अखिलेश ने लिया फैसला

जिस तरह से अखिलेश यादव ने संसद पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है, उससे साफ हो गया है कि अब वह प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहना चाहते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अखिलेश ने यह फैसला अपने पिता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के कहने पर लिया है।

Share this: