National News Update, Karnataka, Bengaluru, Poster War For CM : कर्नाटक असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस को मजबूत बहुमत मिलने के बाद अब प्रक्रिया विधायक दल का नेता चुनने की है। इसके बाद पता चलेगा कि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बनेंगे या डीके शिवकुमार। दोनों नेताओं की लोकप्रियता और ताकत सर्वविदित है, पर सीएम तो 1 को ही बनना है। सिद्धारमैया देवेंद्र फडणवीस नहीं बन सकते हैं, यह तय है इसका मतलब लगभग उनका ही सीएम बनना तय है। डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनें और बड़ी जिम्मेदारी मिले, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। भविष्य में उन्हें सीएम बनने का विकल्प खुला रहेगा। इस बीच यह खबर मीडिया में जोर-शोर से चलने लगी है कि सीएम पद के लिए विधायक दल की बैठक के पहले ही पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। विधायक दल की बैठक आज यानी रविवार को शाम 5 बजे होनी है। पता चला है कि बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें कर्नाटक का अगला सीएम बताया गया है। वहीं डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भी पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें राज्य का सीएम बताया गया है।
डीके शिवकुमार और मलिकार्जुन खड़गे की मुलाकात
विधायक दल की बैठक से पहले डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई मुलाकात। डीके शिवकुमार के आवास पर यह मुलाकात हुई। मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी।
इन्हें मंत्री पद की चाहत
इस बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामालिंगा रेड्डी ने कहा कि ‘सभी लोगों की महत्वकांक्षाएं होती हैं। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं, बल्कि एमबी पाटिल और जी परमेश्वरन की भी ये इच्छा है, लेकिन सीएम केवल एक बन सकता है और इसका चयन पार्टी हाई कमान और विधायक करेंगे। मुझे मंत्री पद मिलेगा।’