Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP में मैनपुरी लोकसभा सीट से SP के टिकट पर उप चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव, पूर्व CM अखिलेश यादव ने की घोषणा

UP में मैनपुरी लोकसभा सीट से SP के टिकट पर उप चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव, पूर्व CM अखिलेश यादव ने की घोषणा

Share this:

Politics, UP News, Mainpuri Lok Sabha Constituency, Dimple Yadav will fight By-election on SP ticket, Akhilesh Yadav announced : समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के दिवंगत होने के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सासंद डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है। डिंपल यादव 2019 में कन्नौज लोकसभा चुनाव में हार गई थीं।

17 नवंबर तक होना है नामांकन

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद होने से रिक्त हुई खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। दोनों ही सीटों पर 17 नवंबर तक नामांकन होंगे। पांच दिसंबर को मतदान होगा व आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

कन्नौज की सांसद रह चुकी हैं डिंपल

बता दें कि समाजवादी पार्टी मैनपुरी से उम्मीदवार के तौर पर डिंपल यादव के अलावा तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव के नाम पर विचार कर रही थी, लेकिन 10 नवंबर को डिंपल यादव के नाम पर मुहर लग गई। डिंपल इससे पहले कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं। फिरोजाबाद से भी चुनाव लड़ी थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। डिंपल यादव के चुनाव का संचालन खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।

Share this: