Punjab (पंजाब) में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद कुछ अलग किस्म की सियासत बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच शुरू हो गई है। गौरतलब है कि पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी का हौसला बढ़ा हुआ है और चार राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत ने भी उसे उत्साहित कर रखा है। दोनों अपने-अपने तरीके से ऐसी राजनीति कर रहे हैं, जो उन्हें लाइमलाइट में बनाए रख सके। आजकल ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर रोज कुछ न कुछ सियासी तापमान बढ़ाने वाले बयान आते हैं।
केजरीवाल ने की आलोचना
कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फिल्म को लेकर बीजेपी और फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की कटु आलोचना की थी। इसके खिलाफ 30 मार्च को बीजेपी के यूथ विंग ने दिल्ली में जमकर बवाल किया। उनके आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने केजरीवाल के आवास पर कथित तोड़फोड़ के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसका वीडियो आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साझा किया। सिसोदिया ने कहा कि पंजाब चुनाव में भारी जीत के बाद केजरीवाल की जान को खतरा है।
विक्टिम कार्ड खेलने की बात, कश्मीरी हिंदुओं के अपमान का आरोप
इसके बाद दिल्ली के भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटरों गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उस समय मज़ाक उड़ाया। केजरीवाल पर कश्मीरी हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि अब केजरीवाल के पास इस स्थिति से बाहर निकलने का एक ही उपाय है- विक्टिम कार्ड।