Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, up news , saharanpur news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि शक्ति उपासना हमारी स्वाभाविक आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है, मगर इंडी एलायंस के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। उन्हें शायद नहीं पता कि जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने प्रयास किया है, उनका क्या हाल हुआ है। वे इतिहास और पुराणों में अंकित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच पर मुस्लिम लीग और वामपंथी हावी हो चुके हैं। भारत की आजादी की लड़ाई लड़नेवाली कांग्रेस दशकों पहले ही खत्म हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सहारनपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सहारनपुर से भाजपा उम्मीदवार राघव लखन पाल और कैराना से उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के लिए जनता से रिकॉर्डतोड़ वोटों से जीत दिलाने की अपील की।
भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है। बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में देशवासी जुड़े हैं। भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है। हमारे लिए देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण हमारे लिए चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि मिशन है। जबकि, कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही, उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। इंडी एलांएंस कमीशन के लिए है और एनडीए व मोदी सरकार मिशन के लिए है।
लाभार्थियों को उसका हक मिलना ही सच्चा सेक्युलरिज्म
मोदी ने बताया कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि हमारा मिशन था। इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु श्रीराम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। यह हमारी पीढ़ी के लिए कितने बड़ा गौरव है। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हमारा मिशन रहा है। यह मिशन भी पूरा हो चुका है। कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे, वे सारे पत्थर जुटा कर मोदी उन्हीं से विकसित जम्मू कश्मीर का निर्माण कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम करती है। हमारी सोच यही है कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग, हर जाति, हर व्यक्ति तक पहुंचे। लाभार्थियों को उनका हक मिलना ही सच्चा सेक्युलरिज्म और सामाजिक न्याय है।
मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा का अंत करके करोड़ों मुस्लिम बहनों के हित में काम किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम महिला किसी की बेटी और किसी की बहन होती है। जब मां-बाप बेटी को ब्याह करके भेजते हैं, तो भी मन में चिन्ता रहती थी कि कहीं दामाद तीन तलाक बोल कर वापस न भेज दे। इसलिए तीन तलाक के कानून की परम्परा को खत्म करके सिर्फ मुस्लिम महिला ही नहीं, बल्कि पूरे मुस्लिम परिवार को बचाने का काम किया है। यह एक काम इतना बड़ा किया गया है कि आने वाली कई सदियों तक मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी।
इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं, मगर विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला चुनाव है, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा, बल्कि विपक्ष सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ रहा है कि भाजपा की सीटें 370 से कम और एनडीए की 400 से कम की जा सकें। सपा को तो यहां हर घंटे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं और कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं हो रही। हालत यह है कि जिसे उन्होंने टिकट दिया, उसने दूसरे दिन अपना इस्तीफा दे दिया। इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है। इसलिए देश उनकी एक भी बात को गम्भीरता से नहीं ले रहा है। यूपी के लोग बहुत जानकार और समझदार हैं। यहां दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उसे इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। पीएम ने कहा कि काठ की हांडी को इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ायेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो हुआ है, उसकी सराहना आज बच्चा बच्चा कर रहा है। मगर, मोदी के मन में जो सपना है, उस हिसाब से यह काम अभी ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है और देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है। वह दिन दूर नहीं, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जायेगा। ऐसे विराट संकल्पों के लिए मोदी को आशीर्वाद चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, योगी सरकार के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, जसवंत सैनी, सहारनपुर से भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा, सांसद व कैराना से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस मतलब नीम चढ़ा करेला, एक तो परिवारवादी दूसरी भ्रष्टाचारी
इधर, अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान और राष्ट्र के गौरव एवं उत्थान के लिए मतदाताओं का आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उन्हें मजबूती प्रदान करें। मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों का सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी अजमेर के तीर्थराज पुष्कर स्थित विश्राम स्थली पर आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मोदी ने मंच पर सम्बोधन के लिए खड़े होते ही सबसे पहले मतदाताओं को राम राम सा कह कर उनका अभिवादन किया। फिर कहा कि राजस्थान एक बार फिर से इतिहास लिखने जा रहा है। उन्होंने राजस्थानी भाषा का इस्तेमाल करते हुए जय पुष्कर राज री, जय परमपिता ब्रह्मा जी री, जय श्रीमन नारायण री, जय सावित्री माताजी री कहते हुए अजमेर और नागौर की धरती के वीर तेजाजी और मीरा बाई की आध्यात्मिक शक्ति को नमन किया और पृथ्वीराज चौहान सहित अनगिनत वीर विभूतियों और शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने कहा कि भाजपा के शासन में राजस्थान विकास की नयी ऊंचाई गढ़ रहा है। कांग्रेस के शासन में ना गरीब की परवाह रही, ना महिलाओं की, ना वंचितों की रही और ना ही विद्यार्थियों की। उन्होंने राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण, खनन व भूमि माफिया तथा महिलाओं व दलित अत्याचारों की नकारात्मक खबरों के सुर्खियां बने रहने को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक तो करेला और दूसरा नीम चढ़ा। यानी एक तो परिवारवादी और दूसरा भ्रष्टाचारी। जब से भाजपा की सरकार आयी है, पेपर लीक करने वालों को पकड़ने, माफिया और अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसने की ही सूचनाएं अखबारों में पढ़ने को मिल रही हैं। राजस्थान में ईआरसीपी पर सहमति बन गयी है। इससे राजस्थान के बड़े इलाके को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
मोदी ने कांग्रेस के हाल में जारी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए उसे झूठ का पुलिंदा बताया। मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस को बेनकाब करनेवाला घोषणा पत्र है। इसके हर पन्ने में भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। कांग्रेस के पास न सिद्धांत रहे, न नीतियां। सब कुछ ठेके पर दे दिया। कांग्रेस ही आउटसोर्स कर दी गयी है। उन्होंने सभा में उपस्थित जनसमूह से पूछा कि ऐसी कांग्रेस देशहित में काम कैसे कर सकती है? उनका घोषणा पत्र देश को पीछे धकेलने वाला है, जबकि नया भारत आगे बढ़ने की बात कर रहा है। विकसित भारत की बात कर रहा है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की बात कर रहा है।
मोदी ने मंच से आधी शक्ति को साधते हुए अपने पिछले कार्यकाल में महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, किसानों, सहित सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक उत्थान के लिए किये गये कार्यों और योजनाओं को एक-एक कर गिनाया और उनके लाभार्थियों से मंच से ही हामी भी भरवायी।
इससे पूर्व, मोदी के अजमेर पुष्कर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मंच से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उनका अभिनन्दन करते हुए स्वागत भाषण दिया। मोदी के पिछले कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। मंच से राम मंदिर, अनुच्छेद 370, तीन तलाक, सर्जिकल स्ट्राइक आदि मोदी के ऐतिहासिक कार्यों को गिनाया। मंच का संचालन पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल ने किया। इस दौरान अजमेर और नागौर के अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।