National News Update, New Delhi, LG Removed 400 Specialists Working In Kejriwal Government : दिल्ली में पावर पॉलिटिक्स का गेम जारी। अपडेट खबर यह आ रही है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से केजरीवाल सरकार में काम कर रहे 400 विशेषज्ञ को नौकरी से हटा दिया है। बयान में कहा गया है कि इन लोगों की तैनाती में आरक्षण नीति के साथ पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया था, जिस वजह से इन सबको सेवा से टर्मिनेट कर दिया गया है। ये लोग दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, कॉरपोरेशन, बोर्ड और पीएसयू में बतौर ‘विशेषज्ञ’ नियुक्त थे।
रिजर्वेशन पॉलिसी का पालन नहीं करने के कारण एक्शन
इस संबंध में उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन ‘विशेषज्ञों’ की नियुक्तियों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण नीति का पालन नहीं किया गया था। सेवा से हटाए गए ये लोग दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों और एजेंसियों में फेलो, सहायक फेलो, सलाहकार, उप सलाहकार, विशेषज्ञ, सीनियर रिसर्च अधिकारी और कंसल्टेंट पदों पर नियुक्त थे।