सीट शेयरिंग पर सहमति कांग्रेस के कारण नहीं बन सकी
Praising PM Modi…criticizing Rahul Gandhi, Abhishek Banerjee raised the political temperature, consensus on seat sharing could not be reached because of Congress,
Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस में नम्बर दो की हैसियत रखनेवाले अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर सियासी पारा चढ़ा दिया है। इतना ही नहीं, अभिषेक ने कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर बिना नाम लिये हमला कर इंडिया गठबंधन के फेल होने के कारण भी गिनाये। अभिषेक बनर्जी ने इंटरव्यू में दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी टीएमसी अपने वोट शेयर में इजाफा करेगी।
इंटरव्यू के दौरान अभिषेक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में पूछा, तब टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ की। अभिषेक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस उम्र में भी 12-14 घंटे काम करते हैं, यह तारीफ करनेवाली बात है।
इस दौरान अभिषेक से इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर आम सहमति नहीं बनने को लेकर सवाल पूछा, तब उन्होंने कहा कि जब बैठकें शुरू हुईं, तब हमारी पार्टी ने हर बार यही कहा कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला पहले तय करना चाहिए। उन्होंने यह काम नहीं किया। उन्हें विधानसभा में जीत की उम्मीद थी, जिससे सीटों की सौदेबाजी की क्षमता बढ़ सके। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी हमारी बैठकें हुईं। उन्होंने इस मुद्दे पर बात नहीं की। मुझे लगता है कि वह सीट शेयरिंग करना ही नहीं चाहते थे। जब अंतिम बैठक हुई, तब हमारी पार्टी ने समय देकर साफ कहा था कि आप निर्णय ले सकते हो तब ले लो, नहीं तो हम अपने दम पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
अभिषेक ने भाजपा के प्रदर्शन के बारे कहा कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पहले बंगाल की 35 सीटों पर दावा ठोकते थे। हालांकि, चुनाव की तारीख सामने आते ही वह 25 पर आ गये। बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में टीएमसी के प्रदर्शन में सुधार होने का दावा किया। लेकिन, इस इंटरव्यू में अभिषेक बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ और राहुल गांधी की आलोचना के बाद बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच सियासी बयानबाजी को बढ़ा सकता है।