Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Preparation for big action : एनआईए ने 33 गैंगस्टरों की फोटो जारी कर जनता से मांगी जानकारी

Preparation for big action : एनआईए ने 33 गैंगस्टरों की फोटो जारी कर जनता से मांगी जानकारी

Share this:

National news, National update, National investigation agency : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 33 गैंगस्टरों की सूची फोटो के साथ जारी कर आम लोगों से अपील की है कि वे आतंक के पर्याय बने इन गैंगस्टरों की जमीन, जायदाद, सम्पत्ति और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी शेयर करें। इसमें लारेंस विश्नोई, जसदीप सिंह, काला जठेरी उर्फ संदीप, विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा, जोगिंदर सिंह, दिलेर सिंह, दिनेश शर्मा, मनप्रीत सिंह पीता, हरिओम उर्फ टीटू, हरप्रीत, लखवीर सिंह, इरफान उर्फ छेनू पहलवान, सन्नी डागर, आशिफ खान, नवीन डबास उर्फ नवीन बाली, छोटू राम उर्फ भट्ट, जगसीर सिंह उर्फ जग्गा, सुनील बाल्यान उर्फ टिल्लू तेजपुरिया, भुपेंद्र सिंह उर्फ भूप्पी राणा, संदीप उर्फ बंदर, सुखदूल सिंह, गुरपिंदर सिंह, नीरज उर्फ पंडित, लखवीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, गौरव पात्याल उर्फ सौरभ ठाकुर, सुखप्रीत सिंह उर्फ बुड्डा, अमित डागर, कौशल चौधरी, गोल्डी बरार, अर्शदीप सिंह गिल, दरमन सिंह, अनमोल विश्नोई, सहित 33 गैंगस्टरों का नाम शामिल है। इनके खिलाफ 2022 के दौरान दिल्ली में दर्ज मामलों का हवाला देते हुए एनआईए ने कहा कि इन गैंगस्टरों द्वारा किसी भी दोस्त, रिश्तेदार व सहयोगी के नाम से कोई भी बेनामी सम्पत्ति खरीदी गयी हो, तो उसकी भी जानकारी दें। एनआईए ने सूचना एकत्र करने के लिए एक फोन नम्बर 91-7290009373 भी जारी किया है।

Share this: