Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राष्ट्रपति चुनाव में 8 सांसदों ने नहीं की वोटिंग, 99% से अधिक हुआ मतदान, NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत…

राष्ट्रपति चुनाव में 8 सांसदों ने नहीं की वोटिंग, 99% से अधिक हुआ मतदान, NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत…

Share this:

President Election 2022 : देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग 18 जुलाई की शाम को खत्म हो गई। मतदान समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में कुल निर्वाचकों में से 99 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया। दिल्ली में निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि संसद भवन में 98.90 प्रतिशत निर्वाचकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच है। दलों और वोटों के समीकरण से जाहिर है कि द्रौपदी मुर्मू की जीत भारी मतों से लगभग सुनिश्चित है। उनके पक्ष में कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग की भी मीडिया में खबर आई है। 21 जुलाई को रिजल्ट आना है और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होना है। पंजाब के गुरदासपुर से BJP सांसद सनी देओल उन आठ सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डाला। अनुपस्थित रहने वालों में भाजपा और शिवसेना के दो-दो सांसद और कांग्रेस, सपा, एआईएमआईएम और बसपा के एक-एक सांसद थे।

इलाज के लिए विदेश में हैं देओल

सनी देओल और बीजेपी के केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने भी वोट नहीं दिया। देओल इलाज के लिए विदेश में हैं, जबकि धोत्रे अस्पताल में भर्ती हैं। बसपा के अतुल सिंह जेल में बंद होने के कारण मतदान नहीं कर सके। शिवसेना के गजानन कीर्तिकर और हेमंत गोडसे अनुपस्थित रहे और एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील भी वोट डालने नहीं आए।

संसद में सांसदों ने यहां किया मतदान

सांसदों ने संसद के कक्ष संख्या-63 में बनाए गए मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विधायकों ने राज्य विधानसभाओं में मतदान किया। देश में 776 सांसदों और 4033 विधायकों सहित कुल 4,809 मतदाता चुनाव में मतदान करने के हकदार हैं, लेकिन मनोनीत सांसदों और विधायकों, तथा विधान परिषद के सदस्यों को यह अधिकार नहीं है। 

Share this: