National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सोमवार से मंगलवार 22 नवम्बर तक ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगी। वह आज बारीपदा में अखिल भारतीय संताली लेखक संघ के 36वें वार्षिक सम्मेलन और साहित्यिक महोत्सव के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगी। इसके बाद कुलियाना में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगी। यह जानकारी पीआईबी की विज्ञप्ति में दी गयी है। विज्ञप्ति के अनुसार 21 नवम्बर को राष्ट्रपति पहाड़पुर गांव में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ करेंगी। इसके बाद बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगी। यहां तीन नयी रेलगाड़ियों (बादामपहाड़- टाटानगर मेमू, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखायेंगी।
रायरंगपुर डाक मंडल का स्मारक कवर भी जारी करेंगी
वह न्यू रायरंगपुर डाक मंडल का उद्घाटन करने के साथ रायरंगपुर डाक मंडल का स्मारक कवर जारी करेंगी। इस दौरान बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी। वह बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस रेलगाड़ी से बादामपहाड़ से रायरंगपुर तक यात्रा करेंगी। शाम को राष्ट्रपति वीर सुरेन्द्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बुर्ला के 15वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति 22 नवम्बर को संबलपुर में ब्रह्माकुमारीज के राष्ट्रीय शिक्षा अभियान “नये भारत के लिए नयी शिक्षा” का शुभारम्भ करेंगी। आखिर में राष्ट्रपति पुट्टपर्थी का दौरा करेंगी। वहां वह श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के 42वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।