Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का किया दौरा, गैलरी 16 जनवरी से जनता के लिए खुलेगी, जानें खासियत 

राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का किया दौरा, गैलरी 16 जनवरी से जनता के लिए खुलेगी, जानें खासियत 

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। इसके साथ ही वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित गैलरी का भी उद्घाटन किया। यह गैलरी मंगलवार (16 जनवरी) से आम जनता के दर्शनार्थ खोल दी जायेगी।

प्रधानमंत्री संग्रहालय में करीब डेढ़ घंटे के अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति ने पुरानी इमारत में संविधान गैलरी देखी। उन्होंने इसके विभिन्न खंडों जैसे सुशासन, पर्यावरण, विकास, अंतरराष्ट्रीय सद्भाव, विज्ञानोदय, सांस्कृतिक धरोहर और सुरक्षा को देखने में कुछ समय बिताया। विशेष रूप से इमर्सिव और इंटरैक्टिव डिस्प्ले से वे काफी प्रभावित दिखाई दीं। इस दौरान उन्होंने अनुभूति क्षेत्र का भी दौरा किया।

राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री संग्रहालय के प्रति अपनी सराहना व्यक्त करते हुए आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक जो यहां आयेगा और संग्रहालय की विभिन्न दीघार्ओं को देखेगा, उसे गर्व महसूस होगा।’ उन्होंने वहां आधुनिक भारत के मंदिरों और आजादी के तुरंत बाद बनाए गए संस्थानों की प्रदर्शनियां भी देखीं। राष्ट्रपति ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निजी विंग का भी दौरा किया जहां उनका शयनकक्ष और अध्ययन कक्ष स्थित है।

संग्रहालय की नई इमारत में राष्ट्रपति ने विभिन्न प्रधानमंत्रियों की दीर्घाओं में जाने से पहले फ्रीडम एंड यूनिटी गैलरी देखी, जिसमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर फिल्में दिखाई जाती हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और उपाध्यक्ष डॉ. ए. सूर्य प्रकाश, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, डॉ. स्वपन दासगुप्ता, संजीव नंदन सहाय, निदेशक, रंजना चोपड़ा, मुग्धा सिन्हा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ थीं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री संग्रहालय का 14 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था। संग्रहालय में प्रतिदिन औसतन 2000 आगंतुक आते हैं। उद्घाटन के बाद से संग्रहालय में लगभग 7.5 लाख आगंतुक आ चुके हैं।

Share this: