National news, New Delhi news, Nagpur news : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगमी एक दिसम्बर को नागपुर आयेंगी। पांच महीने में यह उनकी दूसरी नागपुर यात्रा है। इससे पहले उन्होंने जुलाई महीने में जिले के कोराडी मंदिर का दौरा किया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिसम्बर को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नागपुर आयेंगी। उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी डॉ.विपिन इटनकर ने मेडिकल कॉलेज में बैठक ली। नागपुर अस्पताल मध्य भारत के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के रूप में जाना जाता है। इस अस्पताल में इलाज के लिए पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से मरीज आते हैं। सरकार ने अस्पताल को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी ने स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही, अस्पताल परिसर में चल रहे मरम्मत कार्य एवं कार्यक्रम के लिए आवश्यक सुविधाएं तैयार करने, सरकार को प्रस्ताव सौंपने आदि के सम्बन्ध में सुझाव दिये।
राष्ट्रपति एक दिसम्बर को जाएंगी नागपुर
Share this:
Share this: