Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PRICE HIKE : एक घर भी नहीं छोड़ेगी महंगाई डायन, अब हो गई है चुड़ैल, 15 दिनों में 13 बार क्या हुआ, जानिए…

PRICE HIKE : एक घर भी नहीं छोड़ेगी महंगाई डायन, अब हो गई है चुड़ैल, 15 दिनों में 13 बार क्या हुआ, जानिए…

Share this:

India (भारत) का पड़ोसी देश श्रीलंका महंगाई डायन से लड़ने में नाकाम रहा। आम जनता को इतनी तकलीफ हुई कि सड़कों पर उतरना पड़ा और अंततः सरकार को इमरजेंसी लागू करनी पड़ी। भारत में महंगाई डायन खूब तेजी से अपने निवाले हासिल कर रही है, पर सब कुछ शांत-शांत। नीरव। महंगाई डायन को निवाले आसानी से मिल रहे हैं, तो खून-खच्चर की क्या जरूरत। हकीकत तो यह है कि अब यह महंगाई डायन एक घर भी छोड़ने वाली नहीं है। पारंपरिक सोच के हिसाब से हम बचपन से सुनते आए हैं कि डायन भी अपने पड़ोस के पांच घर छोड़कर ही हमले करती है, लेकिन महंगाई के मामले में ऐसा नहीं है। अमीर भी प्रभावित हो रहे हैं। अमीरी की वजह से भले वे उफ नहीं कर रहे हैं। अधिकतर अमीरों की सीमा है। चंद अमीर ही भारत में असीम हैं। आम जनता के लिए महंगाई डायन मोदी युग में चुड़ैल बन चुकी है। यह मनमोहन युग में डायन थी। अब इससे आगे बढ़ चुकी है, मगर भक्ति परम धर्म। पांच राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर रोक तो लगाई ही गई, साथ में टैक्स को भी घटाया गया- कानों को अच्छा सुनाने के लिए, आंखों को अच्छा दिखाने के लिए और मन को लुभाने के लिए। लेकिन, चुनाव परिणाम के दूसरे दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम में अब तक 15 दिनों में 13 बार वृद्धि की जा चुकी है। यह लगातार जारी है और रहेगी, लेकिन इस पर किसी चर्चा की जरूरत देश में शायद अब नहीं रह गई है। पता नहीं कैसे अब महंगाई डायन, चुड़ैल के साथ-साथ मौसी और डार्लिंग भी लगने लगी है।

रांची में पेट्रोल 106.67 और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर

दो हफ्तों में ईंधन 9.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 अप्रैल को भी 80 पैसे की वृद्धि हुई है। अब दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की वृद्धि के साथ 119.67 रुपए प्रति लीटर और 85 पैसे की प्रति लीटर की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत 103.92 रुपये है। रांची में पेट्रोल प्रति लीटर ₹106 से अधिक हो चुका है और डीजल भी प्रति लीटर ₹51 से अधिक में मिल रहा है।

चेन्नई में प्रति लीटर 77 पैसे की वृद्धि

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 77 पैसे की वृद्धि हुई है। यहां पेट्रोल 110.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.19 रुपये प्रति लीटर में है। कोलकत्ता में पेट्रोल 83 पैसे की वृद्धि के साथ 114.28 रुपये और डीजल 80 पैसे की वृद्धि के साथ 99.02 रुपये प्रति लीटर में है।

Share this: