Inflation (महंगाई) को झटका कहिएगा कि तोहफा। 10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट निकलने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का अंदाजा सब लगा रहे थे। पहली बार 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए। इससे दाम बढ़ाने वालों का पेट नहीं भरा, क्योंकि उनकी समझ है कि देश की जनता हमारे इन कदमों को झटका नहीं तोहफे के रूप में लेती है। तभी तो हमें वोट देकर जिताती है। हमें सत्ता में लाती है। अभी इस तरह के कदम लगातार बढ़ेंगे और ऐसे कदमों को गले लगाते जाइए, झटका मत मानिए। मिठास की अनुभूति कीजिए। 23 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6:00 बजे से बढ़ गए। सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे की पेट्रोल और डीजल पर बढ़ोतरी दिल्ली में की है। झारखंड की राजधानी रांची में अब पेट्रोल की कीमत 99. 32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
चार महानगरों में कीमतें
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 97.01 रुपये और 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 111.67 रुपये और 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गई। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
जानिए अपने शहर में कीमत
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नयी दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।