Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में प्रधानमंत्री ने दाखिल किया नामांकन

वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में प्रधानमंत्री ने दाखिल किया नामांकन

Share this:

Varanasi news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उनको बूथ जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूत इकाई हमारे पन्ना प्रमुख एवं बूथ समिति के सदस्य हैं। आप लोग अपनी जिम्मेदारी के तहत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान दें। अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को एक जून तक अपना उत्साह और उमंग बनाये रखने के साथ-साथ प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 370 मत पड़वाने का लक्ष्य दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि लोगों का विश्वास जीतना आसान नहीं होता है। पंचायत चुनाव में भी जीतना हो, तो नाकों चने चबाने पड़ते हैं। 24 घंटे लोगों के प्रति समर्पित रहना पड़ता है, तब जनता प्यार करती है और अपना आशीर्वाद देती है।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी तो जीत जायेगा, क्योंकि आप जितानेवाले हो, लेकिन इस बार मुझे हर एक पोलिंग बूथ जीतना है, जिसकी जिम्मेदारी आपकी है। यदि आप सभी कार्यकर्ता इजाजत दें, तो आपसे कुछ कहना चाहता हूं। आपसे इतना ही कहना है, थैंक्यू।’

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा, ‘वर्ष 2014 और 2019 में यहां रोड शो किया था। देशभर में इन दिनों सप्ताह में तीन-चार रोड शो कर रहा हूं, लेकिन कल रोड शो के सारे रिकॉर्ड आपने तोड़ दिये। इसके लिए आपके माध्यम से जनता जनार्दन को सिर झुका कर धन्यवाद करना चाहूंगा। आज जो आप कर रहे हैं, जीवन के कई वर्ष तक इस काम को मैंने भी किया है। संकल्प पूरा होने की खुशी एक कार्यकर्ता से ज्यादा किसी और को नहीं होती। काशी में जो कुछ भी विगत 10 वर्ष में हुआ है, वह सब आपकी वजह से हुआ है। इसलिए पक्का भरोसा है कि इस बार भी आप सम्भाल लेंगे। आप चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।’

एक-एक पोलिंग बूथ जीतने का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा, ‘साथियों मोदी तो जीत जायेगा, क्योंकि आप जिताने वाले हो, लेकिन मुझे हर एक पोलिंग बूथ जीतना है। कोई कहे कुछ भी, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत लगती है। ये जुलूस, नारे, रोड शो इससे चुनाव में बूथ पर असर नहीं पड़ता। हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर मतदान प्रतिशत में पीछे रह जाएं तो काशी का प्रतिनिधि होने के नाते क्या मुंह दिखाऊंगा। इसलिए पोलिंग बूथ जीतना ही संकल्प होना चाहिए। पोलिंग बूथ जीतने का तरीका क्या होना चाहिए? मतदान को लोकतंत्र के उत्सव में बदल दीजिए। अभी आपके पास 14 दिन हैं, इस दौरान पोलिंग बूथ पर उत्सव मनायें। पूरे पोलिंग बूथ में जितनी सोसायइटी हैं, मोहल्ले हैं, उन्हें आमंत्रित करें और वहां रंगोली व अन्य कार्यक्रम आयोजित करें। जिस दिन मतदान करने जायें, तो देखें कि कौन मतदान करने आया और कौन नहीं। जो नहीं आया, उसे किसी भी तरह मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर लाना आपकी जिम्मेदारी होनी चाहिए।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दूसरा आग्रह है कि हमारे बूथ पर पिछली बार जितने वोट मिले थे उसका हिसाब लगा लीजिए। इस बार वह रिकॉर्ड तोड़ना है। जिस तरह अनुच्छेद 370 हटाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था, इस सपने को हमने पूरा किया है। मेरे जीवन की सबसे बड़ी घटना जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर में बड़ी संख्या में मतदान होते देखना है। ये भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत हैं। यह हमारे दस साल की मेहनत का फल है। मेरा विषय यह नहीं है कि मेरी पार्टी का कोई व्यक्ति जीतेगा या नहीं, लेकिन लोकतंत्र मजबूत हुआ है, इसकी संतुष्टि है। लोगों को श्रीनगर में हुआ यह भव्य परिवर्तन दिखाना चाहिए। अगर श्रीनगर कर सकता है, तो क्या काशी नहीं कर सकती है। इसीलिए 370 कोई सामान्य आंकड़ा नहीं है। इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहीद हुए। मेरी इच्छा है कि हर पोलिंग बूथ में जितने वोट पड़े हैं, उनमें नये 370 वोट पड़ने चाहिए। यह मेरी डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

Share this: