National news New Delhi : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अगले सप्ताह किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि (pm Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर सकती है। इससे 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा। मालूम हो कि इस योजना के तहत एक वर्ष में तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
अब तक किसानों को 2.10 लाख करोड़ दिए जा चुके हैं
गौरतलब है कि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि से देश के 11.30 करोड़ किसानों को 11 किस्तों में कुल 2.10 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। नई किस्त जारी करने से पूर्व कृषि मंत्रालय ने देशभर के राज्यों को अपने यहां किसानों की पात्रता की जांच करने का निर्देश दिया है। इस बार जिन किसानों के बैंक खाते, आधार नंबर, जमीन का डिजिटल ब्योरा और अन्य निर्धारित मानक पूरे नहीं होंगे, उनकी किस्त रोकी जा सकती है। पात्रता सूची को अपडेट कर मानकों पर खरा उतरने वाले किसानों को ही इस बार यह किस्त दिए जाने की संभावना है।