Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तेलंगाना के आदिलाबाद में विपक्ष पर जम कर बरसे प्रधानमंत्री ; कहा- मेरा भारत मेरा परिवार, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार

तेलंगाना के आदिलाबाद में विपक्ष पर जम कर बरसे प्रधानमंत्री ; कहा- मेरा भारत मेरा परिवार, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार

Share this:

परिवारवादी पार्टियों के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन उनका चरित्र एक ही होता है झूठ और लूट 

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश में परिवारवादी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि उनके चेहरे अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन झूठ और लूट उनका सामान्य चरित्र होता है।

तेलंगाना के आदिलाबाद में एक विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा भारत मेरा परिवार है। 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं।” प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के ‘मोदी का कोई परिवार नहीं’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणापत्र निकाला है। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है।

उन्होंने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब जैसा है। एक सपना लेकर मैंने बचपन में घर छोड़ा था, और जब मैंने अपना घर छोड़ा, तब एक सपना लेकर चला था कि मैं देशवासियों के लिए जीऊंगा। इसलिए मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। ये नौजवान, यही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां, माताएं, बहनें ; यही मेरा परिवार है। आज देश का हर गरीब मेरा परिवार है। देश के कोटि-कोटि बच्चे-बुजुर्ग ; ये मोदी का परिवार हैं। जिसका कोई नहीं है वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत मेरा परिवार है।

इंडी गठबंधन के नेतृत्ववाले विपक्ष की राजनीति पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आई.एन.डी.आई. गठबंधन और बी.आर.एस. के वादे भ्रष्टाचार, वंशवादी राजनीति और तुष्टीकरण की प्रतिध्वनि हैं।” उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियों के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन उनका चरित्र एक ही होता है…झूठ और लूट। उन्होंने कहा कि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना बी.आर.एस. सरकार द्वारा किया गया एक बड़ा घोटाला है। मोदी ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि तेलंगाना में जैसे टीआरएस के बीआरएस बनने से कुछ नहीं बदला था, वैसै ही बीआरएस की जगह कांग्रेस आने से कुछ नहीं बदला है। लेकिन, उनका भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देनेवाला स्वभाव अपरिवर्तित है।

तेलंगाना राज्य की समृद्ध विरासत और ऐतिहासिक विरासत के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना बहादुर रामजी गोंड और कोमाराम भीम की भूमि है। हमारी सरकार का लक्ष्य हैदराबाद में एक संग्रहालय के माध्यम से रामजी गोंड का सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनजातियों के सशक्तीकरण को हमेशा प्राथमिकता दी है। केन्द्र की एनडीए सरकार ने द्रौपदी मुर्मू को भारत का राष्ट्रपति बनने में मदद की।

जनजातीय लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने हमेशा आदिवासी संस्कृति और विरासतों का सम्मान किया है, जिससे बिरसा मुंडा के सम्मान में जनजातीय गौरव दिवस मनाने की सुविधा मिली है।” उन्होंने कहा कि पीएम जनमन जनजातीय कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये खर्च करने में सक्षम होगा, जिससे चेंचू, कोलम और कोंडा रेड्डी जैसी विभिन्न जनजातियों को लाभ होगा।

तेलंगाना में किसान कल्याण की सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों के सपने उनकी दृष्टि और मोदी की गारंटी के स्तम्भ हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी ने तेलंगाना में किसानों के लिए ‘हल्दी बोर्ड’ बनाने में सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कपास किसानों के लिए रिकॉर्ड एमएसपी की सुविधा प्रदान की है। साथ ही, तेलंगाना में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित कर किसानों को सशक्त बनाया है।

मोदी ने कहा कि तेलंगाना ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है और विकसित भारत को साकार करने में उसकी बड़ी भूमिका है। उन्होंने तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया और आगामी लोकसभा चुनाव में उनसे भाजपा के लिए निरन्तर समर्थन मांगा।

तेलंगाना को दी 56,000 करोड़ रुपये की सौगात

आदिलाबाद/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों से संबंधित कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिलाबाद की भूमि न केवल तेलंगाना, बल्कि पूरे देश से सम्बन्धित विकास परियोजनाओं का गवाह बन रही है, क्योंकि 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की 30 से अधिक विकास परियोजनाएं या तो राष्ट्र को समर्पित की जा रही हैं या आज उनका शिलान्यास हो रहा है। इन परियोजनाओं में राज्य में ऊर्जा, पर्यावरण स्थिरता और सड़क कनेक्टिविटी से सम्बन्धित कई परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार और तेलंगाना राज्य दोनों ने लगभग 10 वर्ष पूरे कर लिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने नागरिकों के सपनों को साकार करने के लिए राज्य को हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज भी 800 मेगावाट क्षमता वाली एनटीपीसी यूनिट 2 का उद्घाटन किया गया है, जिससे तेलंगाना की बिजली उत्पादन क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अंबारी-आदिलाबाद-पिंपलखुटी रेल लाइनों के विद्युतीकरण के पूरा होने और आदिलाबाद, बेला और मुलुगु में दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि आज की ये आधुनिक रेल और सड़क परियोजनाएं तेलंगाना के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के विकास को गति देंगी। साथ ही, यात्रा के समय को कम करेंगी, पर्यटन को प्रोत्साहित करेंगी और रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा करेंगी।

प्रधानमंत्री ने राज्यों के विकास से देश के विकास का मंत्र दोहराया। उन्होंने कहा कि बेहतर अर्थव्यवस्था से देश में भरोसा बढ़ता है और राज्यों को भी निवेश मिलने से उसका फायदा होता है। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की उच्च विकास दर को लेकर वैश्विक चर्चा का उल्लेख किया, क्योंकि भारत एकमात्र प्रमुख अर्थव्यवस्था है, जो पिछली तिमाही में 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस गति के साथ, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा”, जिसका मतलब तेलंगाना की अर्थव्यवस्था के लिए भी उच्च विकास होगा।

तेलंगाना जैसे क्षेत्रों की पहले की उपेक्षा को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में शासन के नये तरीकों पर प्रकाश डाला। पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य के विकास के लिए अधिक आवंटन की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे लिए विकास का मतलब गरीब से गरीब का विकास, दलित, आदिवासी, पिछड़ों और वंचितों का विकास है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और इसका श्रेय गरीबों के लिए सरकार की कल्याण योजनाओं को दिया जाता है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अगले 05 वर्षों में ऐसे अभियानों को और बढ़ाया जायेगा। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने वर्चुअली बिलासीपारा में रखी सोलर पावर प्लांट की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से धुबड़ी जिले में बिलासीपारा के खुदीगांव द्वितीय खंड गांव में सोमवार को 70 मेगावाट के एक सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद से इस सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी। खुदीगांव द्वितीय खंड गांव में आयोजित सोलर पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में असम की ऊर्जा मंत्री नंदिता गालोर्सा, धुबड़ी जिले के आयुक्त दिवाकर नाथ, बिजली विभाग के महाप्रबंधक और विभिन्न मंडल अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री गालोर्सा ने कहा कि इस सौर ऊर्जा प्लांट के तैयार होने के बाद बिलासीपारा में बिजली की कमी काफी हद तक पूरी हो जायेगी। उन्होंने बताया कि खुदीगांव द्वितीय ब्लॉक में एक हजार बीघा जमीन पर इस सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जायेगा और इसका निर्माण कार्य अगले एक साल में पूरा हो जायेगा। इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के जीवन स्तर में काफी बेहतरी आयेगी।

Share this: