New Delhi top news, national news, PM Modi, Indian Railway : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को न्यू खुर्जा (केआरजेएन) से न्यू दादरी (डीईआरएन) से न्यू रेवाड़ी (आरईजेएन) तक नव विद्युतीकृत डबल लाइन डीएफसीसीआईएल खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
डीएफसी प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को न्यू रेवाड़ी स्टेशन से एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जाएगा।
डीएफसी के न्यू खुर्जा, न्यू दादरी-न्यू रेवाड़ी जंक्शन तक का 173 किलोमीटर लम्बा विद्युतीकृत डबल लाइन सेक्शन पश्चिमी और पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी स्थापित करने में विशेष महत्व रखता है। परियोजना की कुल लागत 10,141 करोड़ रुपये आई है।
विद्युतीकृत डबल लाइन पर डीएफसी ने छह स्टेशन बनाए हैं। इनमें न्यू बोराकी, न्यू दादरी, न्यू फरीदाबाद, न्यू पृथला, न्यू ताउरू और न्यू धारूहेड़ा शामिल हैं।