Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आत्मा को जगाया : अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आत्मा को जगाया : अमित शाह

Share this:

National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news, ahmadabad :केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि वर्षों तक राममंदिर का मुद्दा लटका कर रखा गया। अब 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। काशी कॉरिडोर का भी निर्माण हुआ। यह शुरुआत देश में शुभ संकेत है। देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें स्थान पर है। प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आत्मा को जगाया है। वर्ष 2046 में जब देश आजादी का 100 वर्ष मनायेगा, तब भारत विश्व का श्रेष्ठ देश होगा। नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2024 में फिर से पीएम बना दें। 2027 में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री शनिवार को अहमदाबाद प्रवास पर थे। वह श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम (एसजीवीपी) में श्री पुराणी स्वामी स्मृति महोत्सव में हाजिरी देने पहुंचे थे। इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री ने स्वामीनारायण संप्रदाय के मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए सम्प्रदाय के किये कार्यों की जम कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वामीनारायण गुरुकुल ने देशभर में अच्छे नागरिक दिये हैं, जिससे देश को लाभ पहुंचा है। ऐसी संस्थाओं ने गुलामी के समय में सनातन धर्म से लोगों को जोड़े रखने का काम किया है। स्वामीनारायण सम्प्रदाय की अलग-अलग संस्थाएं हैं। यदि ऐसी संस्थाएं गुजरात में नहीं होतीं, तो यहां का शिक्षा सम्बन्धी कार्य कठिन हो जाता। यहां का सर्वशिक्षा अभियान अधूरा रह जाता। शाह ने कहा कि स्वामीनाराण सम्प्रदाय ने जनजातीय क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन होने से रोका है। गोसेवा के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गोसेवा से खेती तक जोड़े रखने का काम गुरुकुल करता है। इस अवसर पर शाह ने गुरुकुल के सम्बन्ध में अपनी स्मृतियों को भी साझा किया।

इस अवसर पर एसजीवीपी के बालास्वामी ने कहा कि यह देश का स्वर्णयुग है। स्वर्णयुग को जारी रखना है, तो वर्ष 2024 में इसे सम्भाल लेना होगा।

Share this: