Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस के विकास मॉडल पर बरसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी; कहा- आया था लापता मॉडल, विकास था लापता

कांग्रेस के विकास मॉडल पर बरसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी; कहा- आया था लापता मॉडल, विकास था लापता

Share this:

नीतीश कुमार के बयान को प्रधानमंत्री ने बताया शर्मनाक ; पूछा : और कितना नीचे गिरेंगे

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news , Guna news, Madhya Pradesh news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वह था लापता मॉडल। बिजली- लापता, सड़क-लापता,पानी-लापता, रोजगार-लापता, गरीबों का घर लापता। कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास भी लापता था। कांग्रेस राज में नौजवानों का भविष्य लापता था। कांग्रेस राज में किसानों का कल्याण लापता था। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को गुना में तीन जिलों-गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे। जनसभा में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के बयान को भद्दा बताते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के बड़े नेता कितना नीचे गिरेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने मंच पर आते ही अपने चिर-परिचित अंदाज में जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि ग्वालियर-चंबल का मूड ऊर्जा से भरा हुआ है। आपको यह याद रखना है कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां वह हर योजना पर रोड़े अटकाती है। जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब मप्र की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था। लेकिन, 2014 में आपने हमें सेवा का मौका दिया।

डबल इंजन की सरकार बनने के बाद मप्र के विकास ने असली तेजी पकड़ी है

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद मप्र के विकास ने असली तेजी पकड़ी है। आज मध्य प्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं। एक इंजन केन्द्र का और एक इंजन भाजपा की राज्य सरकार का मतलब मप्र का तेजी से डबल विकास। यहां लोगों की कमाई तेजी से बढ़ रही है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने दशकों तक सरकार चलायी, लेकिन नौजवानों ने वह दिन नहीं देखे, जब कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को गड्ढे में डाल दिया था। उन्होंने कहा कि गेहूं-दाल-तिलहन के किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लेकिन उनकी उपज टोकन से खरीदी जाती थी। एक तरफ अनाज पड़े-पड़े सड़ जाता था, दूसरी तरफ भुखमरी से निपटने का भी कोई विजन नहीं था। भाजपा सरकार के प्रोत्साहन से अन्न उत्पादन का रिकॉर्ड बना। कोरोना के समय जब चारों और स्थिति खराब थी, तो मैं हर समय सोचता था कि किसी गरीब का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। आपके बेटे ने अन्न के भण्डार खोल दिये। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना शुरू किया।

मुझे रोकने के लिए आप किसी भी अदालत में चले जाइए, मैं जनता की अदालत में खड़ा हूं

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कह रही है मेरे खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत करेगी। क्या मुझे इनसे डर जाना चाहिए। क्या मुझे अपने निश्चय को बदल लेना चाहिए। मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि मुझे रोकने के लिए आप किसी भी अदालत में चले जाइए, मैं जनता की अदालत में खड़ा हूं। मैं अपने संकल्प से पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने भारत आटा ब्रांड नाम से मध्यम वर्ग के लिए योजना चलायी है। जगह-जगह जन औषधि केन्द्र में 80 प्रतिशत डिस्काउंट पर दवाई दी जा रही है। उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल पहननेवाला भी हवाई जहाज में सफर कर रहा है। घरों में रसोई तक पाइप से गैस की व्यवस्था भी भविष्य में की जायेगी। इससे रसोई गैस और सस्ता होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन में जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन के नेता ने विधानसभा में ऐसी भाषा का उपयोग किया, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। इतना ही नहीं, आईएनडीआईए गठबंधन के किसी नेता ने इस पर एक शब्द नहीं कहा। जो महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखते हैं, क्या वे महिलाओं का विकास कर सकते हैं। देश का कैसा दुर्भाग्य आया, कितना नीचे गिरोगे। दुनिया में देश का कितना अपमान कराओगे।

दशकों तक झूठ बोलती रही कांग्रेस, देश की गरीबी नहीं कर पायी खत्म 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दशकों तक सत्ता में रही कांग्रेस देश से बार-बार एक ही झूठ बोलती रही। गरीबी खत्म करने का नारा लगाती रही, लेकिन गरीबी खत्म नहीं कर पायी, क्योंकि उसके नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। आज केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है और देश गरीबी से बाहर निकल रहा है। प्रधानमंत्री बुधवार को दमोह के इमलाई गांव में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत में हो रहे विकास की चर्चा कर रही है। 2014 में जब हम सरकार में आये, तब हमारा देश दुनिया की दसवें नम्बर की आर्थिक ताकत था। हम दसवें नम्बर से छठे नम्बर तक पहुंचे, तब तक इसकी कोई चर्चा नहीं हुई। लेकिन, जैसे ही हम छठे नम्बर से पांचवें नम्बर पर पहुंचे, हर कोई इस बारे में बातें करने लगा। यह मोदी की गारंटी है, जब तीसरी बार आप आशीर्वाद देंगे और मेरा सेवाकाल शुरू होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में लाकर रहूंगा। हमारी गारंटी खजाना लूटने की नहीं होती, देश को आन, बान, शान के साथ आगे बढ़ाने की होती है। हमारी गारंटी वोट बटोरने की नहीं, देशवासियों का सामर्थ्य बढ़ाने की होती है।

गरीबों का हक छीन लेती है कांग्रेस

मोदी ने कहा कि आज का समय कांग्रेस से सबसे ज्यादा सावधान रहने का है। कांग्रेस वह पार्टी है, जो गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है। कांग्रेस के लिए देश का विकास जरूरी नहीं, राज्य का विकास जरूरी नहीं। कांग्रेस के लिए सिर्फ अपना स्वार्थ जरूरी है। 2014 से पहले 10 साल तक लोगों ने कांग्रेस को काम करने का मौका दिया। उस समय किसी को कुछ पता नहीं चलता था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्या बोल रहे हैं, क्योंकि उनका कोई काम ही नहीं था, वो सरकार रिमोट से चलती थी। लेकिन, कांग्रेस की रिमोट से चलने की आदत जा नहीं रही है। उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, अब कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं।

कितनी भी गालियां दें, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी

उन्होंने कहा कि देशवासियों को वह तारीख आज भी याद है, जब भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई थी। जो लोग नोटों के गद्दों पर सोते थे, उनकी नींद उड़ गयी थी। लेकिन देश का गरीब, मोदी का जयकार कर रहा था। भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस मुझे दिन में सौ-सौ बार गालियां देती है। ऐसे लोग, जो हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं, उन्हें मोदी से तकलीफ होना स्वाभाविक है। लेकिन, ये लोग मुझे चाहे जितनी गालियां दें, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी।

कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत

मोदी ने कहा कि आज केन्द्र सरकार करोड़ों रुपये गरीबों के लिए मध्य प्रदेश भेज रही है, लेकिन मजाल है कि कोई पंजा बीच में से पैसे लूट कर चला जाये। पैसा लोगों के बैंक खातों में आया और वह पंजा कुछ नहीं कर पाया। अगर प्रदेश में गलती से भी कांग्रेस की सरकार बन जाती है, तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है, यह उनके प्रधानमंत्री तय करके गये हैं। कांग्रेस फिर से मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना देगी। इसलिए लोगों को कांग्रेस से बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

Share this: