– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कन्याकुमारी के ध्यान मंडपम में ध्यान साधना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

IMG 20240531 WA0034

Share this:

Kanyakumari news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान खत्म होने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की मौन साधना में लीन हैं। शुक्रवार को उनके ध्यान साधना का दूसरा दिन था। प्रधानमंत्री ने सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी साधना की शुरुआत की। उनकी यह साधना 01 जून की संध्या को समाप्त होगी। इससे पहले साल 2014 और 2019 का चुनाव खत्म होने के बाद भी पीएम मोदी ध्यान साधना में गये थे। प्रधानमंत्री ने 2014 में प्रतापगढ़ में ध्यान लगाया था, जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद उन्होंने केदारनाथ गुफा में इसी तरह ध्यान लगाया था। 

पीएम मोदी ने दिया विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्य अर्घ्य

नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के दौरान सूर्य अर्घ्य दिया। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ कर प्रणाम करने के बाद सूर्य अर्घ्य दिया। सूर्य अर्घ्य आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परम्परा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संक्षिप्त वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित करते और माला जपते नजर आ रहे हैं। पार्टी ने पोस्ट में कहा है, ‘सूर्योदय, सूर्य अर्घ्य, आध्यात्मिकता।’ भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीजिया में पोस्ट की हैं। इनमें वह भगवा कुर्ता, शॉल और धोती पहने हुए ध्यान मंडपम में ध्यान में लीन दिखाई दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर के जरिये यहां पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और वाव से रॉक मेमोरियल पहुंच कर ध्यान लगाना शुरू किया। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी। धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया, जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी। बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम द्वारा संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ‘ध्यान मंडपम’ में ध्यान लगाना शुरू किया।

कन्याकुमारी में 45 घंटे बितायेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे बितायेंगे। वहीं, पीएम की ध्यान साधना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। करीब 2000 जवानों को पूरे परिसर में तैनात किया गया है। विवेकानंद के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के समापन के बाद मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाये गये स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे हैं।

ध्यान में व्यवधान डालने मद्रास हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस 

कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मंडपम में ध्यान करने गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विपक्ष ने यह कहते हुए आलोचना की है कि वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। तमिलनाडु कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके खिलाफ तमिलनाडु कांग्रेस ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पीएम मोदी गुरुवार शाम को कन्याकुमारी पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। पूजा के दौरान मोदी ने सफेद मुंडु (दक्षिण भारत का एक परिधान) और शॉल पहना था। पुजारियों ने पीएम मोदी से विशेष आरती करायी। प्रसाद, शॉल और देवी की तस्वीर दी। उधर,  कांग्रेस कमेटी ने मद्रास हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि प्रधानमंत्री की विवेकानंद रॉक यात्रा पर कोई आपत्ति नहीं कर सकता है, लेकिन लोकसभा चुनाव के 7वें फेज के के दौरान उनकी यात्रा हिन्दू भावनाओं को भड़काने और अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके वोट हासिल करने की कोशिश है। इस कारण इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, मोदी के कन्याकुमारी दौरे को लेकर एक संगठन थंगथाई पेरियार द्रविड़र कड़गम ने गुरुवार को मदुरै में प्रधानमंत्री के विरोध में काले झंडे दिखाये।

Share this:




Related Updates


Latest Updates