Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री का आज महाराष्ट्र दौरा,ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री का आज महाराष्ट्र दौरा,ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को करेंगे संबोधित

Share this:

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अगस्त को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। सुबह लगभग 11 बजे, प्रधानमंत्री मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रधानमंत्री पालघर के सिडको मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पालघर में लगभग 76,000 करोड़ रुपये की वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वधावन भारत के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाहों में से एक होगा। यह बंदरगाह भारत की समुद्री कनेक्टिविटी को बढ़ायेगा और वैश्विक व्यापार केन्द्र के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा।

इसके साथ प्रधानमंत्री लगभग 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। राष्ट्रीय पोत संचार और समर्थन प्रणाली के तहत, 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मशीनीकृत और मोटर चालित मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर 1 लाख ट्रांसपांडर स्थापित किये जायेंगे।

प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट(जीईएफ) 2024 के एक विशेष सत्र को सम्बोधित करेंगे। जीईएफ का आयोजन भारतीय भुगतान परिषद, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और फिनटेक कन्वर्जेंस परिषद संयुक्त रूप से कर रहे हैं। भारत और विभिन्न देशों के नीति निर्माताओं, नियामकों, वरिष्ठ बैंकरों, उद्योग जगत के दिग्गजों और शिक्षाविदों सहित लगभग 800 वक्ता सम्मेलन में 350 से अधिक सत्रों को संबोधित करेंगे। यह फिनटेक परिदृश्य के नवीनतम नवाचारों को भी प्रदर्शित करेगा।

Share this: