National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए साल की शुरूआत दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे से करेंगे। प्रधानमंत्री 02 और 03 जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी शुरुआत
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी, जहां भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करूंगा। एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया जायेगा। साथ ही, अन्य विकास कार्यों का भी शुभारम्भ किया जायेगा।
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘ मैं लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं। 1150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का या तो उद्घाटन किया जायेगा या फिर उनका शिलान्यास किया जायेगा। इन कार्यों में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना, सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।