Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को करेंगे जीआईएस-2025 का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को करेंगे जीआईएस-2025 का शुभारम्भ

Share this:

60 से अधिक देशों के राजनयिक और प्रतिनिधि होंगे शामिल-20 से ज्यादा भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स संस्थापकों की भागीदारी

Bhopal News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का शुभारंभ करेंगे। यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुभारंभ कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 11:15 बजे तक चलेगा। भोपाल जीआईएस का समापन समारोह 25 फरवरी को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में शाम 4:30 से 6:00 बजे तक आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए चल रही व्यापक तैयारियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के कैपिटल सिटी भोपाल में जीआईएस का आयोजन पहली बार हो रहा है। हम सब अतिथियों और निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। ये सिर्फ सरकार का नहीं, हम सबका आयोजन है। इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस समिट में देश-विदेश के उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां और नीति-निमार्ता शामिल होंगे। कुल 31 हजार 659 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में पंजीकरण कराया है। इसमें उद्योग जगत के लगभग 3 हजार 903 विशेष आमंत्रित एवं डेलीगेट्स 8046 रहेंगे। इसमें 300 से अधिक गेस्ट आफ आनर, 133 अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभागी 3398 स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधि, 562 एनआरआई एवं मध्यप्रदेश प्रवासी, विभिन्न उद्योग संघों के 249 प्रतिनिधि और विभिन्न सत्रों एवं विभागीय समिट्स में 10491 प्रतिभागी शामिल होंगे।

प्रमुख सत्र और सम्मेलन

समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 7 विभागीय सम्मेलन और 10 विशिष्ट सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख सत्रों में फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्र-संस्करण, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई, शहरी विकास और प्रवासी मध्य प्रदेश शामिल हैं। इन सत्रों में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर री आंगस्ते टानो कूआमे, बार्कलेज के ग्लोबल हेड आनंद चित्रे, आईटीईएएस सिंगापुर के सीओओ लिम बून तियोंग, हीरा नंदानी डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन हीरानंदानी, सिस्को इंडिया की डेजी चित्तिला पिल्लई, डीएलएफ ग्रुप के अध्यक्ष राजीव सिंह, बिल एंड मेलिंडा गेस्ट फाउंडेशन रोशो राज श्रेष्ठ जैसे प्रमुख वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त, समिट में पांच अन्तरराष्ट्रीय सत्र भी होंगे, जिनमें ग्लोबल साउथ कंट्रीज का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र तथा प्रमुख भागीदार देशों के विशेष सत्र शामिल हैं।

तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां

1. आटो शो: मध्यप्रदेश की आटोमोटिव क्षमताओं और भविष्य की गतिशीलता समाधान का प्रदर्शन।

2. कपड़ा और फैशन एक्सपो: पारंपरिक और आधुनिक वस्त्र निर्माण में राज्य की विशेषज्ञता का प्रदर्शन।

3. एक जिला-एक उत्पाद ग्राम : प्रदेश के विभिन्न जिलों की विशिष्ट शिल्पकला और सांस्कृतिक विरासत की झलक।

राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय भागीदारी

भोपाल जीआईएस में 60 से अधिक देशों के राजनयिक प्रतिनिधि, उच्चायुक्त, काउंसल जनरल और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इसमें प्रमुख भागीदार देशों में जापान, जर्मनी, इंग्लैंड, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर शामिल हैं। जीआईएस में मेक्सिको, ब्राजील, अजेर्टीना, पेरू, अंगोल, बुर्किनाफांसो, मोरक्को, मोल्दोवा, नेपाल और जिम्बाम्बे के राजदूत, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, फिजी, जमैका, लेसोथो, रवांडा, सेशेक्स और युगांडा के उच्चायुक्त, यूके, कनाडा, नीदरलैंड, पौलैंड ताइवान, दक्षिण अफ्रिका, कोरूटारिका, पनामा, मैक्सिको, टोगो, स्लोवेनिया के वरिष्ठ राजनयिक बुलगारिया, जिबूती, अल्बानिया, तुबालु हैती, म्यांमार, पलाऊ पौलेंड, दक्षिण कोरिया, रोमानिया और उज्बेकिस्तान के ओनोरेरी कौंसल शामिल है।इसके अतिरिक्त विश्व बैंक, डब्ल्यूएआईपीए , जेट्रो, टीएआईटीएआरए , इंडो-जर्मन चैंबर आॅफ कॉमर्स, भारत आयरलैंड परिषद सिंगापुर इंडिया चैंबर आफ कॉमर्स, कोरिया इंडिया चैंबर आॅफ कामर्स, इंडो पोलिश चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संगठन भी शामिल होंगे।

सीआईआई की राष्ट्रीय समिति की बैठक

जीआईएस से एक दिन पूर्व 23 फरवरी को सीआईआई की राष्ट्रीय समिति की बैठक आयोजित होगी, जिसमें भारत के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

प्रमुख उद्योगपतियों की उपस्थिति

समिट में भारत की अग्रणी कंपनियों के 300 से अधिक अध्यक्ष, एमडी और सीईओ उपस्थित रहेंगे। इनमें गौतम अडानी (अध्यक्ष, अडानी समूह), कुमार मंगलम बिरला (अध्यक्ष, आदित्य बिड़ला समूह), संजीव पुरी (सीएमडी, आईटीसी लिमिटेड), नादिर गोदरेज (सीएमडी, गोदरेज इंडस्ट्रीज), अश्विनी अरोडा (एमडी, दावत फूडस रघुपति सिंघानिया), बालकृष्ण गोयनका (अध्यक्ष, वेल्सपेन वर्ल्ड), सुनील बजाज (कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य बिडला), सतीश पई (एमडी हिंलातको इंडस्ट्री), एमके अग्रवाल (एमडी ग्रासिम इंडस्ट्री कैलाश झावर, एमडी अल्ट्राटेक सीमेंट) बाबा एन कल्याणी (सीएमडी भारत फोर्स लिमिटेड), चंद्रजीत बनर्जी (डीजीसीआईआई), कार्तिक भारत राम ( संयुक्त एमडीएसआरएफ लिमिटेड), आंद्रे एक होल्ट (एमडी हेटिच इंडिया प्रायवेट लिमिटेड), राघवपत सिंघानिया ( एमडी जेके सीमेंट), विनोद अग्रवाल (एमडी एवं सीईओ वी कमार्शियल व्हीकल्स), पुनीत डालमिया (सीईओ डालमिया सीमेंट), सुधीर मेहता (सीएमडी पिनेकल इंडस्ट्रीज) कुमार वेंकर सुब्रमण्यम (एमडी प्रॉक्टर एंड गैंबल), अभय फिरोडिया (अध्यक्ष फोर्स मोटर्स), सुचिता ओसवाल जैन (उपाध्यक्ष वर्धमान), हिरोशी योशिजाने (एमडी ब्रिजस्टोन इंडिया), रवि झुनझुनवाला (सीएमडी एचईजी), रंजिदर गुप्ता (ट्राइडेंट ग्रुप), राहुल संघवी (निर्देशक संघवी फूड्स), वीर एस अडवणी (सीएमडी ब्लू स्टार), पार्थ प्रतिम सेन गुप्ता (एमडी एवं सीईओ बंधन बैंक) एवं इंगो सोलर (सीईओ टीडब्लूई ओबीटी) शामिल हैं।

Share this: