National news, National update, New Delhi news, new Delhi news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को शाम लगभग 05 बजे कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव का समापन समारोह भी होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे। इसे देश के प्रत्येक भाग से एकत्र की गयी मिट्टी से कर्तव्य पथ पर विकसित व निर्मित किया गया है।
अमृत कलश यात्रियों को सम्बोधित भी करेंगे पीएम
पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री देशभर से कार्यक्रम में शामिल होनेवाले हजारों अमृत कलश यात्रियों को सम्बोधित भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (माय भारत) प्लेटफॉर्म का शुभारम्भ भी करेंगे। यह देश के युवाओं को एक ही स्थान पर सम्पूर्ण-सरकार प्लेटफार्म के रूप में सेवा प्रदान करने के लिए स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया जा रहा है।
‘मेरी माटी मेरा देश’ वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि
उल्लेखनीय है कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान उन वीरों और वीरांगनाओं को एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जन भागीदारी की भावना के साथ इस अभियान में देश भर के पंचायत, गांव, प्रखंड, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल थे। गतिविधियों में सर्वोच्च बलिदान देनेवाले सभी बहादुर व्यक्तियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करने के लिए शिलाफलकम (स्मारक) का निर्माण, शिलाफलकम में लोगों द्वारा ‘पंच प्रण’ प्रतिज्ञा लेना, स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना और ‘अमृत वाटिका’ (वसुधा वंदन) विकसित करना तथा स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों (वीरों का वंदन) के सम्मान के लिए अभिनन्दन समारोह शामिल थे।