Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Prime prime minister program : पीएम मोदी आज हिमाचल को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा

Prime prime minister program : पीएम मोदी आज हिमाचल को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा

Share this:

National news :  पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को हिमाचल प्रदेश को सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा (gift)  देंगे। यह नई दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए ऊना के अंब-अंदौरा तक जायेगी। यह देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 13 अक्टूबर (13 October) को देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस (forth bande Bharat express) को हरी झंडी दिखायेंगे। अंब अंदौरा से नयी दिल्ली (andaura To nai Delhi) के लिए चलनेवाली, यह देश में शुरू की जानेवाली चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी और पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्का है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है। 

52 सेकंड में पकड़ती है 100 किलोमीटर की रफ्तार

यह महज 52 सेकेंड (only 52 second)  में 100 किमी (100 KM) प्रति घंटा (per hour) की रफ्तार (speed) पकड़ लेती है। ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी (prime minister Modi) ने गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में अगले 75 सप्ताह (15 August 2023) से पहले देशभर में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी।

यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 5:50 में रवाना होगी

रेल मंत्रालय (rail ministry)  के अनुसार ट्रेन नयी दिल्ली से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी। यह हरियाणा के अंबाला कैंट (Haryana Ambala cant) रेलवे स्टेशन सुबह 8 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 8.40 बजे चंडीगढ़ (Chandigarh) और नंगल डैम (Nangal dam) 10.07 बजे पहुंचेगी। यह सुबह 10.34 बजे ऊना (una) पहुंचेगी। इसके बाद 11:05 बजे अंब-अंदौरा (andaura) पहुंच जायेगी। वापसी में यह ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर एक बजे रवाना होगी और शाम को 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंच जायेगी। ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे।

दिल्ली -बराणसी रूट पर चली थी पहली वंदे भारत

गौरतलब है कि देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bharat express)  को फरवरी 2019 में नयी दिल्ली-वाराणसी (Delhi Varanasi route)  मार्ग पर हरी झंडी दिखायी गयी थी। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (second oneday Bharat express) नयी दिल्ली-कटड़ा के बीच चलती है। इसके बाद गत माह 30 सितम्बर को भारतीय रेलवे ने दूसरी पीढ़ी की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (thought vande Bharat express train) को गुजरात के गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना किया। इस दूसरी पीढ़ी की वंदे भारत में पहली पीढ़ी की दो ट्रेनों की तुलना में सुविधाओं और उच्च गति में सुधार किया गया है।

Share this: