Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Baramulla news : बारामूला में पुलिस ने दो आतंकी आकाओं की सम्पत्तियों को कुर्क कर लिया है। दोनों मौजूदा समय में पाकिस्तान से अपना आतंकवादी नेटवर्क चला रहे हैं। कुर्क की गयी सम्पत्ति (3 कनाल और 19 मरला) लाखों रुपये की जमीन जम्बूर पट्टन निवासी राज मोहम्मद के बेटे जलाल दीन और कमलकोट उडी निवासी मस्ताना भट्टी के बेटे मोहम्मद साकी की है। अधिकारियों ने कहा कि ये दोनों आतंकी संचालक पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई 83 सीआरपीसी की धाराओं के तहत की गयी है और यह एफआईआर संख्या 34/1995 के तहत धारा 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम, 4 टाडा अधिनियम और 105/1996 के तहत पुलिस थाना उडी की धारा 2/3 ईआईएमसीओ अधिनियम के तहत जुड़ी हुई है। पुलिस की जांच व पूछताछ के दौरान सम्पत्ति की पहचान की गयी।
पिछले महीने भी पुलवामा में पुलिस ने एक मंजिला आवासीय घर को जब्त कर लिया था, जिसका इस्तेमाल आतंकवादियों ने अपने आश्रय और रहने के लिए किया था। अधिकारियों ने कहा कि घर के मालिक मोहम्मद लतीफ कर ने आतंकियों को रसद सहायता प्रदान की थी।