New Delhi News, international news, national news : यह एक अरब 35 करोड़ भारतीयों के लिए गौरव भरा क्षण था, जब भारतीय मूल की एक उड़िया महिला मैनचेस्टर में गत दिनों साड़ी में 42.5 किमी की मैराथन चार घंटे 50 मिनट में पूरे किए। संबलपुरी साड़ी पहनकर दौड़ी यह महिला 41 वर्षीय मधुस्मिता जेना दास है और यह मैराथन यूके की दूसरी सबसे बड़ी मैराथन है। बहरहाल, इस महिला ने साड़ी में दौड़ने का रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है और उसे खूब वाहवाही मिल रही है।
वीडियो वायरल, सुर्खियां बटोर रहीं मधुस्मिता
पहले भी देश-विदेश के कई मैराथन का हिस्सा बन चुकीं मधुस्मिता की इस साड़ी दौड़ का एक वीडियो एक शुभचिंतक ने न सिर्फ तैयार किया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने टैग लगाया, ये बहुत ही अच्छा पल था। पूरे समाज के लिए यह गर्व की बात है। वहीं, फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटल, यूके के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी मैराथन का वीडियो साझा किया, जिसमें मधुस्मिता साड़ी में आराम से दौड़ती दिख रही हैं, जबकि उनके दोस्त और परिवार वाले उनके लिए तालियां बजा रहे हैं।
खूब आ रहे कमेंट
बहरहाल, मैराथन से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद इसपर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर्स लिखता है, हमें अपनी संस्कृति दुनिया को इसी तरह दिखानी चाहिए। एक अन्य यूजर लिखता है, प्राउड मोमेंट। वहीं एक ने लिखा, वाह कितनी प्यारी तस्वीर है, जो विदेशी पोशाक पहनने के लिए तैयार हैं, कृपया उससे सीखें।