Pune hit and run: Grandfather of minor accused in police custody till May 28, Mumbai news, Maharashtra news : पुणे हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपित के दादा सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल को पुणे जिले की अदालत ने 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिये। पुणे थाने की पुलिस ने सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल को चालक गंगाधर पुजारी का अपहरण करने और उन्हें कमरे में बंद कर धमकी देने के आरोप में शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुणे पुलिस की टीम ने आरोपित सुरेन्द्र के घर की तलाशी भी ली।
19 मई की रात हुई थी घटना
पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कल्याणी नगर इलाके में 19 मई की रात को हुई घटना के बाद सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस मामले को छिपाने के उद्देश्य से चालक का अपहरण किया और उसको अपने घर ले जाकर अलग कमरे में बंद कर दिया था। सुरेन्द्र कुमार अपने पोते से हुई दुर्घटना को अपने ऊपर लेने का चालक पर दबाव डाल रहे थे। इसके लिए सुरेन्द्र ने चालक को पहले लालच दिया था और बाद में ऐसा न करने पर देख लेने की धमकी दी थी। इस तरह की शिकायत चालक और उसकी पत्नी ने पुलिस को दी है। पुणे पुलिस ने चालक की शिकायत को कोर्ट के समक्ष पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने सुरेन्द्र कुमार को 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।