होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Panjab: खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे से जुड़े समर्थकों का अजनाला थाने पर हमला

4850A404 2B92 465E BD67 F539D9B76463

Share this:

Punjab latest Hindi news : पंजाब में गुरुवार को ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। हजारों की संख्या में तलवारों और बंदूकों से लैस खालिस्तान समर्थक इस संगठन के लोग ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी गिरफ्तार लवप्रीत सिंह तूफान को छोड़ने की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस को इसका अंदाजा पहले से ही था, इसे केंद्र में रखकर उसने न सिर्फ बड़ी संख्या में सशस्त्र बल तैनात कर रखे थे, बल्कि बैरिकेडिंग भी कर रखी थी, जिसे तोड़ते हुए समर्थक अंदर घुस आए थे।

प्रदर्शन में घायलों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

इधर, इस विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के अनुसार इस दौरान छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इधर, अमृतपाल सिंह इसे झूठा बता रहे हैं औऱ कह रहे कि पुलिस नहीं, उनके 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। बहरहाल, कौन झूठ बोल रहा औऱ कौन सच, यह जल्द ही सामने आ जायेगा।

… और छोड़ना पड़ा तूफान को

समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए अंततः पंजाब पुलिस को झुकना पड़ा और तूफान को रिहा करना पड़ा। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह के बयान की बात करें तो उन्होंने कहा कि तूफान के समर्थकों ने उसकी बेगुनाही के पर्याप्त साक्ष्य दिए हैं। ऐसे मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी गई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates