Punjab (पंजाब) में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने 14 मार्च लोकसभा की सदस्यता से रिजाइन कर दिया। वह 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच यह खबर भी मीडिया में छनकर आ रही है कि शपथग्रहण समारोह के लिए शहीदे आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसलें हटाईं जा रही है। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में AAP ने 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है।
1 लाख लोग शामिल हो सकते हैं शपथ ग्रहण समारोह में
कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने आप को बेनकाब करते हुए ट्वीटर पर पंजाब सरकार के आदेश को साझा किया है। इस आदेश में राजस्व एवं पुनर्वास विभाग को शहीद भगत सिंह नगर के उपायुक्त को शपथग्रहण समारोह की तैयारियों की लिए 2.61 करोड़ रुपये जारी करने के लिए कहा गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।