Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : पंजाब में पटियाला लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद रहे हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर धर्मवीर गांधी सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गये। यहां पर एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब एआईसीसी प्रभारी देवेन्द्र यादव, विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा और वरिष्ठ केंद्रीय नेता पवन खेड़ा ने डॉ. गांधी का स्वागत किया। डॉ. गांधी ने अपनी नवां पंजाब पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कर दिया।
इस मौके पर डॉ. गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। डॉ. गांधी ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव का अपमान हुआ और उन्हें पार्टी से निकाला गया, वह बहुत गलत था। इसी के विरोध में उन्होंने आप को अलविदा कहा था।
डॉ. गांधी ने आगे कहा कि यदि लोकतंत्र की रक्षा कोई पार्टी कर सकती है, तो वह कांग्रेस ही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह टिकट के लिए कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं। इसके बावजूद अगर लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उन्हें योग्य उम्मीदवार मानती है और टिकट देती है, तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
पटियाला के पूर्व आप सांसद धर्मवीर गांधी प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। वह परनीत कौर को मात दे चुके हैं। डॉ. गांधी ने पटियाला सीट पर आम आदमी पार्टी से 2014 लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। डॉ. गांधी ने अपनी नवां पंजाब पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कर दिया। ऐसे में पूरी सम्भावना है कि कांग्रेस आनेवाले लोकसभा चुनावों में डॉ. गांधी को पटियाला सीट से मैदान में उतार सकती है।