Punjab (पंजाब) में जालंधर के नकोदर के मल्लियां कलां गांव में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान 14 मार्च को इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नंगल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। 25 राउंड गोलियां चलाकर उसे छलनी कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात से थोड़ी देर पहले नंगल की मैच के दौरान कहासुनी हुई थी। जिस व्यक्ति के साथ कहासुनी हुई, उसी ने शूटर बुलाए। गोली लगने के बाद आयोजक संदीप को फौरन एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नंगल की हत्या से कबड्डी प्रेमियों में गुस्सा है।
सफेद रंग की कार से आए हमलावर
चश्मदीदों के मुताबिक- हमलावर सफेद रंग की कार में आए। उन्होंने संदीप पर फायरिंग की और फिर उसी कार से भाग गए। हमलावरों ने करीब 20 राउंड फायर किए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। फिलहाल कातिलों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
गोलियां चलने के बाद मच गई भगदड़
स्विफ्ट गाड़ी में आए लोगों ने जैसे ही टूर्नामेंट के दौरान जैसे ही गोलियां चलाईं, भगदड़ मच गई। लोग ग्राउंड से निकलकर भागने लगे। कमेंटेटर ने भी अनाउंस किया कि जिसे जहां जगह मिल रही है, वह भाग जाए। जब हमलावर अपनी गाड़ी में भाग निकले तो देखा कि संदीप को सिर में गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो और लोग भी गोली लगने से घायल हुए हैं। वारदात के फौरन बाद टूर्नामेंट बंद कर दिया गया।