National News Update, Punjab, Tarn Taran, Intruder Shot Dead By BSF Jawans : एक बार फिर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने नापाक पाकिस्तानी हरकत को कड़ा जवाब दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बलों ने बॉर्डर पर ढेर कर दिया है। आपको बता दें, पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी गई।
खतरे को भांपते हुए जवानों ने चलाई गोली
शुक्रवार की सुबह बीएसएफ के जवानों ने जिला तरन तारन के गांव थेकलां के पास सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद सैनिकों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका। सीमा सुक्षा बल ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुबह थेकलां गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। अधिकारी ने बताया कि खतरे को भांपते हुए बीएसएफ कर्मियों ने गोली चला दी।