Bengaluru news, Karnataka news : कर्नाटक में भाजपा की ओर से दाखिल कराये गये मानहानि केस में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत मिल गयी है। लोकसभा चुनावों के कारण पिछली सुनवाई में राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हो पाये थे। शुक्रवार सुबह वह कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए थे। कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस द्वारा 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार के विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित करने पर मानहानि का केस किया था। इसमें पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मौजूदा सीएम सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस के राज्य प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था।
कोर्ट ने एक जून को हुई पिछली सुनवाई में सीएम सिद्धरमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार को जमानत दी थी। जज के एन शिवकुमार ने राहुल गांधी को सात जून को निश्चित रूप से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। राहुल गांधी के पेश होने के बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत प्रदान की। कोर्ट से बेल मिलने के बाद कांग्रेस नेता नवनविर्वाचित सांसदों से मिलने के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये। कांग्रेस को कर्नाटक में 09 सीटें मिली हैं। 17 सीटें भाजपा ने जीती हैं। पिछले चुनावों में कांग्रेस को सिर्फ 01 सीट मिली थी।