Congress (कांग्रेस) के पूर्व प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने 7 जून को शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की। मूसेवाला की बीते दिनों दिनदहाडे़ हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता से गले लगकर संवेदना जताई। परिवार के दुख में शामिल हुए। उनके साथ पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा भी थे।
पंजाब में कानून व्यवस्था AAP सरकार के बस की बात नहीं
मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं,उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है और हम दिला कर रहेंगे। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाए रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पहले की थी मुलाकात
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी। चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता ने शाह से अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है।